वाराणसी संगठन चुनाव के लिए पूर्व-सांसद सुब्रत पाठक को जिम्मेदारी:जिला-महानगर चुनाव के लिए बनाए गए पर्यवेक्षक, चंदौली का भी मिला प्रभार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भाजपा संगठन के चुनाव पर पूरे देश की नजर है। पार्टी ने चुनाव में नए अध्यक्ष और नई टीम चुनने के लिए कन्नौज के पूर्व सांसद सुब्रत पाठक को वाराणसी का चुनाव पर्यवेक्षक बनाया है। पूर्व सांसद वाराणसी जिला एवं महानगर दोनों की टीमों के चयन में भागीदारी निभाएंगे। उनके पास चंदौली में भी नई टीम उतारने का दायित्व है। इससे पहले सुब्रत पाठक काशी क्षेत्र के संगठन प्रभारी भी रह चुके हैं और विधानसभा चुनाव समेत कई अहम जिम्मेदारियों को निभाया है। भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार रात संगठन पर्व 2024 के तहत संगठन चुनाव के लिए पर्यवेक्षक घोषित किए। प्रदेश चुनाव अधिकारी डा. महेन्द्रनाथ पाण्डेय ने संगठन चुनाव के लिए पूर्व सांसद सुब्रत पाठक को वाराणसी का पर्यपेक्षक नियुक्त किया है। उनके अनुसार पीएम के संसदीय क्षेत्र पर यूपी ही नहीं पूरे देश की नजर है। संगठन के सूत्रों की माने तो वाराणसी में महानगर अध्यक्ष और भाजपा जिलाध्यक्ष के पदों पर नए चेहरे लाए जाएंगे। हंसराज विश्वकर्मा को एमएलसी बनाने के बाद पार्टी ने उनकी भूमिका पहले ही बदलना तय कर लिया है, वहीं विद्यासागर राय को भी दूसरी जिम्मेदारी देने की तैयारी है। उधर, पार्टी की रणनीति है कि चेहरे बदलेंगे लेकिन जातिगत समीकरण दोनों पदों पर उन वर्गों को भागीदारी दी जाएगी, इसके अलावा सक्रिय कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों को भी जिम्मेदारी मिलेगी। कई अनुषांगिक संगठन में भी नए चेहरे देखने को मिलेंगे। हालांकि पूर्व सांसद सुब्रत पाठक वर्तमान में उपयोगी चेहरों की रिपोर्ट संगठन को देंगे। इनको काशी क्षेत्र के जिलों में जिम्मेदारी काशी क्षेत्र के प्रभारी पूर्व प्रदेश महामंत्री अश्वनी त्यागी को जौनपुर, मछलीशहर और गाजीपुर की जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले एमएलसी अश्वनी त्यागी ने पर्यवेक्षक प्रभार के जिलों में कई बैठकें की हैं और संगठन के लिहाज से कार्यकर्ताओं का मिजाज भी परखा है। पूर्व सांसद लल्लू सिंह को बलिया का प्रभार दिया गया है। जसवंत सैनी को अमेठी, सुलतानपुर एवं प्रतापगढ पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ल को मीरजापुर, भदोही एवं सोनभद्र जिलों में जिम्मा दिया गया है। अनूप गुप्ता प्रयागराज महानगर, प्रयागराज गंगापार, प्रयागराज यमुनापार एवं कौशाम्बी का प्रभारी बनाया गया है। पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अक्षयवर लाल गोंड को लालगंज, आजमगढ़ एवं मऊ का प्रभारी बनाया गया है। वाराणसी रोहनिया के पूर्व विधायक श्री सुरेन्द्र नारायण ओढे को बस्ती जिला पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया।
What's Your Reaction?