व्यापारियों ने खाद्य अधिकारी पर लगाए रिश्वत मांगने का आरोप:डीएम व विधायक को ज्ञापन सौंपकर की कार्रवाई की मांग

ललितपुर में तैनात सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि अधिकारी विनोद कुमार शर्मा पर आर्थिक व मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए व्यापारियों ने प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी व विधायक को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान व्यापारियों ने सहायक आयुक्त द्वारा एक व्यापारी को दी गई मोबाइल पर धमकी का ऑडियो भी सौंपा। वहीं व्यापारी ने सहायक आयुक्त पर 50 हजार रुपए की मांग करने न देने पर उसकी दुकान को बंद करने की धमकी देने का आरोप लगाया। वहीं न्याय नहीं मिलने पर आत्मदाह कर लेने की धमकी दी। पैसे देने से मना करने पर कार्रवाई की धमकी जिलाधिकारी ने मामले की जांच के निर्देश दिए है। उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल के युवा जिलाध्यक्ष अंकुर सानू बाचा के नेतृत्व में व्यापारियों ने जिलाधिकारी व सदर विधायक को सौंपे ज्ञापन में बताया कि सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि अधिकारी विनोद कुमार शर्मा द्वारा मोहल्ला आजादपुरा निवासी लोकेश साहू जो कि नजाई बाजार में दुकान खोले हुए है। उस दुकान पर 28 सितम्बर को पहुंचकर कोई शिकायत का हवाला देते हुए सैंपल लिया। कार्रवाई न करने की एवज में 50 हजार रुपए की मांग की। जब उसने पैसे देने से मना किया, तो कार्रवाई की धमकी दी जा रही है। इसकी शिकायत उसने जिलाधिकारी से की थी। जिससे अधिकारी और नाराज हो गए और अब वह लगातार उसे फोन पर धमकी दे रहा है। ज्ञापन में बताया कि व्यापारी के बेटे की तबियत खराब है। उसका इलाज एम्स पर चल रहा है। अधिकारी द्वारा व्यापारी को प्रताड़ित किए जाने से उसके सामने आत्मदाह की स्थिति हो गई है। इस मामले को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Nov 15, 2024 - 14:30
 0  334k
व्यापारियों ने खाद्य अधिकारी पर लगाए रिश्वत मांगने का आरोप:डीएम व विधायक को ज्ञापन सौंपकर की कार्रवाई की मांग
ललितपुर में तैनात सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि अधिकारी विनोद कुमार शर्मा पर आर्थिक व मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए व्यापारियों ने प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी व विधायक को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान व्यापारियों ने सहायक आयुक्त द्वारा एक व्यापारी को दी गई मोबाइल पर धमकी का ऑडियो भी सौंपा। वहीं व्यापारी ने सहायक आयुक्त पर 50 हजार रुपए की मांग करने न देने पर उसकी दुकान को बंद करने की धमकी देने का आरोप लगाया। वहीं न्याय नहीं मिलने पर आत्मदाह कर लेने की धमकी दी। पैसे देने से मना करने पर कार्रवाई की धमकी जिलाधिकारी ने मामले की जांच के निर्देश दिए है। उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल के युवा जिलाध्यक्ष अंकुर सानू बाचा के नेतृत्व में व्यापारियों ने जिलाधिकारी व सदर विधायक को सौंपे ज्ञापन में बताया कि सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि अधिकारी विनोद कुमार शर्मा द्वारा मोहल्ला आजादपुरा निवासी लोकेश साहू जो कि नजाई बाजार में दुकान खोले हुए है। उस दुकान पर 28 सितम्बर को पहुंचकर कोई शिकायत का हवाला देते हुए सैंपल लिया। कार्रवाई न करने की एवज में 50 हजार रुपए की मांग की। जब उसने पैसे देने से मना किया, तो कार्रवाई की धमकी दी जा रही है। इसकी शिकायत उसने जिलाधिकारी से की थी। जिससे अधिकारी और नाराज हो गए और अब वह लगातार उसे फोन पर धमकी दे रहा है। ज्ञापन में बताया कि व्यापारी के बेटे की तबियत खराब है। उसका इलाज एम्स पर चल रहा है। अधिकारी द्वारा व्यापारी को प्रताड़ित किए जाने से उसके सामने आत्मदाह की स्थिति हो गई है। इस मामले को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow