शहर में धनतेरस को लेकर बाजारों में भीड़:हाईवे से लेकर गलियों तक में जाम की स्थित, रेंगते रहे वाहन

लखनऊ में दीवाली पर्व के शुरू होती ही बाजारों में भीड़ का यह आलम है कि एक किमी का सफर तय करने में वाहनों को एक घंटे से अधिक का समय लग रहा है। मंगलवार को धनतेरस के चलते सभी बाजारों में दुकानें सजने से ट्रैफिक इतना बढ़ गया है कि सोमवार को हाईवे से लेकर गलियों तक में शाम होते-होते वाहन रेंगते नजर आए। शहर ही हर प्रमुख बाजारों में भीड़ हजरतगंज, कपूरथला, निशातगंज, अमीनाबाद, आलामबाग, कृष्णानगर, ठाकुरगंज, भूतनाथ, इंदिरानगर, पत्रकारमपुर, चिनहट, मड़ियांव, आशियाना आदि इलाकों की बाजारों में आज से ही खरीदारी शुरू हो गई है। इसके चलेत सोमवार दोपहर बाद ही वाहनों को रफ्तार नहीं मिल सकी। दो पहिया सवार लोगों को गर्मी और जाम की समस्या के चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़। दूसरी तरफ शाम को ऑफिस छूटने पर जाम की स्थित और खराब हो गई। जब लोगों ने मुख्य मार्ग को छोड़कर शहीद पथ या गलियों की तरफ वाहनों का रुख किया। इससे वहां भी वाहनों का दबाव होने से वाहन रेंगते हुए नजर आए। ट्रैफिक कर्मियों के साथ थाना पुलिस भी जाम खुलवाने में पसीने छूट गए। हालांकि यातायात पुलिस का कहना है कि धनतेरस पर बाजारों में भीड़ को देखते हुए रूट डायवर्जन के साथ-साथ वनवे की व्यवस्था भी लागू की गई है। लोगों से अपील है कि बाजार में खरीदारी करने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें। साथ ही वाहनों को सड़क किनारे या दुकानों के बाहर खड़ा न करके पार्किंग में खड़ा करें। जिससे जाम की स्थित न बने।

Oct 28, 2024 - 21:35
 67  501.8k
शहर में धनतेरस को लेकर बाजारों में भीड़:हाईवे से लेकर गलियों तक में जाम की स्थित, रेंगते रहे वाहन
लखनऊ में दीवाली पर्व के शुरू होती ही बाजारों में भीड़ का यह आलम है कि एक किमी का सफर तय करने में वाहनों को एक घंटे से अधिक का समय लग रहा है। मंगलवार को धनतेरस के चलते सभी बाजारों में दुकानें सजने से ट्रैफिक इतना बढ़ गया है कि सोमवार को हाईवे से लेकर गलियों तक में शाम होते-होते वाहन रेंगते नजर आए। शहर ही हर प्रमुख बाजारों में भीड़ हजरतगंज, कपूरथला, निशातगंज, अमीनाबाद, आलामबाग, कृष्णानगर, ठाकुरगंज, भूतनाथ, इंदिरानगर, पत्रकारमपुर, चिनहट, मड़ियांव, आशियाना आदि इलाकों की बाजारों में आज से ही खरीदारी शुरू हो गई है। इसके चलेत सोमवार दोपहर बाद ही वाहनों को रफ्तार नहीं मिल सकी। दो पहिया सवार लोगों को गर्मी और जाम की समस्या के चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़। दूसरी तरफ शाम को ऑफिस छूटने पर जाम की स्थित और खराब हो गई। जब लोगों ने मुख्य मार्ग को छोड़कर शहीद पथ या गलियों की तरफ वाहनों का रुख किया। इससे वहां भी वाहनों का दबाव होने से वाहन रेंगते हुए नजर आए। ट्रैफिक कर्मियों के साथ थाना पुलिस भी जाम खुलवाने में पसीने छूट गए। हालांकि यातायात पुलिस का कहना है कि धनतेरस पर बाजारों में भीड़ को देखते हुए रूट डायवर्जन के साथ-साथ वनवे की व्यवस्था भी लागू की गई है। लोगों से अपील है कि बाजार में खरीदारी करने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें। साथ ही वाहनों को सड़क किनारे या दुकानों के बाहर खड़ा न करके पार्किंग में खड़ा करें। जिससे जाम की स्थित न बने।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow