शाहजहांपुर में आर्मी का फर्जी कैप्टन गिरफ्तार:युवक से हत्या के आरोपी को जेल से छुड़ाने के लिए 50 हजार मांग रहा था

शाहजहांपुर पुलिस ने आर्मी के फर्जी कैप्टन को गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को आर्मी में एनडीए का कैप्टन बताकर एक व्यक्ति से पचास हजार रुपए ठगने की कोशिश कर रहा था। आरोपी जब मिलने पहुंचा तो आर्मी की वर्दी में था। उसने पीड़ित को झांसा दिया था कि पीलीभीत की जेल में बंद हत्या के आरोपी को छुड़वा देगा। उसके बात करने के लहजे से पीड़ित को शक हो गया। पीड़ित ने फर्जी कैप्टन को रोककर पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पीलीभीत के थाना सुनगढी क्षेत्र के गायेबोझ के रहने वाले चन्दनपाल के कुछ परिवार के सदस्य हत्या के आरोप में पीलीभीत जिले की जेल में बंद हैं। उनका थाना बदर बाजार क्षेत्र के मऊ खास के रहने वाले रवि से संपर्क हो गया। जानकारी के अनुसार, रवि ने चन्दनपाल से बातचीत के दौरान खुद को आर्मी में एनडीए का कैप्टन बताया। उसने कहा कि जेल में बंद उसके सदस्यों को छुड़वा देगा। इसके लिए 50 हजार रुपए खर्च करना होगा। आरोपी फर्जी कैप्टन रवि ने चन्दनपाल को फोन करके निगोही क्षेत्र के टिकरी चौकी के पास बुलाया था। इस पर चन्दन ने उसको पीलीभीत में आने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया। पीड़ित को यहीं से शक हुआ। वर्दी में बाइक से पहुंचा था पीड़ित चन्दनपाल टिकरी चौकी के पास आने के लिए राजी हो गया। दोनों की मुलाकात टिकरी चौकी के पास हुई। आरोपी फर्जी कैप्टन आर्मी की वर्दी में बाइक से पहुंचा था। बातचीत के दौरान उसने आर्मी में एनडीए का कैप्टन बताया और जेल से छुड़ाने के बदले 50 हजार रुपए मांगे। उसके बात करने का लहजा आर्मी वाला नहीं था। शक होने पर चन्दनपाल ने उसको कुछ देर रुकने को कहकर पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब फर्जी कैप्टन से पूछताछ की तो वह एनडीए की फुल फार्म नहीं बता पाया। पूछताछ में बताया कि वह सिर्फ 10वीं पास है। पुलिस आरोपी को थाने लेकर चली गई। जहां उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी के पास से ये सामग्री बरामद आरोपी के पास से बाइक, एक मोबाइल, थल सेना कैंटीन का स्मार्ट कार्ड जो नरेश कुमार रैंक डीएम और आरटी एआरएम व एक ड्राइविंग लाइसेंस, आर्मी की हरे रंग की बेल्ट यूनीफॉर्म, कंधे पर लगाने वाले क्राउन, फ्लैप तीन स्टार वाले जिन पर जाट लिखा था, आर्मी बूट भी मिला है। पूछताछ में बताया कि बरेली के जाट रेजीमेंट के अधिकारियों के यहां काफी समय खाना बनाया है। इसलिए आर्मी की जानकारी हो गई। सीओ सदर प्रयांक जैन ने बताया कि आर्मी के फर्जी कैप्टन को गिरफ्तार किया है। पचास हजार रुपए की ठगी करने की कोशिश कर रहा था। पूछताछ करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है।

Nov 3, 2024 - 21:25
 57  501.8k
शाहजहांपुर में आर्मी का फर्जी कैप्टन गिरफ्तार:युवक से हत्या के आरोपी को जेल से छुड़ाने के लिए 50 हजार मांग रहा था
शाहजहांपुर पुलिस ने आर्मी के फर्जी कैप्टन को गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को आर्मी में एनडीए का कैप्टन बताकर एक व्यक्ति से पचास हजार रुपए ठगने की कोशिश कर रहा था। आरोपी जब मिलने पहुंचा तो आर्मी की वर्दी में था। उसने पीड़ित को झांसा दिया था कि पीलीभीत की जेल में बंद हत्या के आरोपी को छुड़वा देगा। उसके बात करने के लहजे से पीड़ित को शक हो गया। पीड़ित ने फर्जी कैप्टन को रोककर पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पीलीभीत के थाना सुनगढी क्षेत्र के गायेबोझ के रहने वाले चन्दनपाल के कुछ परिवार के सदस्य हत्या के आरोप में पीलीभीत जिले की जेल में बंद हैं। उनका थाना बदर बाजार क्षेत्र के मऊ खास के रहने वाले रवि से संपर्क हो गया। जानकारी के अनुसार, रवि ने चन्दनपाल से बातचीत के दौरान खुद को आर्मी में एनडीए का कैप्टन बताया। उसने कहा कि जेल में बंद उसके सदस्यों को छुड़वा देगा। इसके लिए 50 हजार रुपए खर्च करना होगा। आरोपी फर्जी कैप्टन रवि ने चन्दनपाल को फोन करके निगोही क्षेत्र के टिकरी चौकी के पास बुलाया था। इस पर चन्दन ने उसको पीलीभीत में आने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया। पीड़ित को यहीं से शक हुआ। वर्दी में बाइक से पहुंचा था पीड़ित चन्दनपाल टिकरी चौकी के पास आने के लिए राजी हो गया। दोनों की मुलाकात टिकरी चौकी के पास हुई। आरोपी फर्जी कैप्टन आर्मी की वर्दी में बाइक से पहुंचा था। बातचीत के दौरान उसने आर्मी में एनडीए का कैप्टन बताया और जेल से छुड़ाने के बदले 50 हजार रुपए मांगे। उसके बात करने का लहजा आर्मी वाला नहीं था। शक होने पर चन्दनपाल ने उसको कुछ देर रुकने को कहकर पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब फर्जी कैप्टन से पूछताछ की तो वह एनडीए की फुल फार्म नहीं बता पाया। पूछताछ में बताया कि वह सिर्फ 10वीं पास है। पुलिस आरोपी को थाने लेकर चली गई। जहां उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी के पास से ये सामग्री बरामद आरोपी के पास से बाइक, एक मोबाइल, थल सेना कैंटीन का स्मार्ट कार्ड जो नरेश कुमार रैंक डीएम और आरटी एआरएम व एक ड्राइविंग लाइसेंस, आर्मी की हरे रंग की बेल्ट यूनीफॉर्म, कंधे पर लगाने वाले क्राउन, फ्लैप तीन स्टार वाले जिन पर जाट लिखा था, आर्मी बूट भी मिला है। पूछताछ में बताया कि बरेली के जाट रेजीमेंट के अधिकारियों के यहां काफी समय खाना बनाया है। इसलिए आर्मी की जानकारी हो गई। सीओ सदर प्रयांक जैन ने बताया कि आर्मी के फर्जी कैप्टन को गिरफ्तार किया है। पचास हजार रुपए की ठगी करने की कोशिश कर रहा था। पूछताछ करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow