शाहजहांपुर में नकाबपोश बदमाशों ने मकान में बोला धावा:सवा लाख रुपये कैश और लाखों के जेवर लेकर हुए फरार
शाहजहांपुर के निगोही थाना क्षेत्र के उनकला में बीती रात बदमाशों ने एक घर में धावा बोल दिया। रात के अंधेरे में नकाबपोश बदमाशों ने लल्ला अली के मकान में घुसकर करीब सवा लाख रुपए नगद और लाखों के जेवर चुरा लिए। घटना के दौरान घर में सो रहे परिवार के सदस्यों को बदमाशों ने धमकी देकर चुप रहने पर मजबूर कर दिया। लल्ला अली ने कुछ दिन पहले बेटी की शादी के लिए पेड़ बेचे थे। जिससे मिले सवा लाख रुपये और सोने-चांदी के जेवर उन्होंने घर में ही रखे थे। उनकी बेटी रूबी और बहू बच्चों के साथ बरामदे में सो रही थीं। रात में खटपट की आवाज सुनकर बेटी की आंख खुली तो उसने बदमाशों को देखा और चीखने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने धमकी देकर सभी को रजाई के अंदर मुंह छिपाने पर मजबूर कर दिया। बदमाशों के पास लाठी-डंडे थे, जिससे उन्होंने पूरे घर को खंगाला और घर में रखे नगदी, जेवर और दो मोबाइल फोन समेत अन्य सामान ले उड़े। घटना के बाद लल्ला अली ने गांव के लोगों को सूचित किया। उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया सूचना मिलने पर निगोही थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की तहरीर मिल गई और एफआईआर दर्ज की जा रही है। घटना के खुलासे के लिए एसओजी समेत तीन टीमों का गठन किया गया है। एसपी सिटी ने खुलासे का भरोसा दिलाया एसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि चोरी की घटना हुई है। सवाल लाख रुपए कैश और जेवर चोरी हुए हैं। पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। जल्द घटना का अनावरण किया जाएगा।
What's Your Reaction?