शिक्षिका के जेवरात से भरा बैग लेकर ऑटो चालक भागा:पीड़िता गांव से जेवर एक्सचेंज करने आ रही थी, जांच में जुटी पुलिस

हरदोई में एक सेवानिवृत प्रधानाध्यापिका के जेवर से भरे बैग को ऑटो चालक लेकर भाग निकला। पुलिस बूथ से महज 10 मीटर दूर हुई इस घटना से हड़कंप मच गया। बुजुर्ग महिला ने बताया कि वो जेवर लेकर हरदोई आ रही थी। उनको जेवर एक्सचेंज कर नए मॉडल के जेवरात लेने थे। उनके साथ उनकी तीन बेटियां भी थी। इस दौरान ये वारदात हो गई। पुलिस अब ऑटो चालक की तलाश में जुटी हुई है। जेवरात बदलकर लेने थे नए डिजाइन के जेवरात पीड़ित महिला उमा पांडे पत्नी शैलेन्द्र पांडे निवासी उमरौली थाना बेहतागोकुल ने बताया कि वो गांव के ही सरकारी विद्यालय से प्रधानाध्यापिका के पद से सेवानिवृत हुई है। आज सुबह लगभग 10:30 बजे वह टोंडरपुर से अपनी तीन बेटियों के साथ ऑटो में बैठकर हरदोई आ रही थी। उमा पांडे ने बताया उनके पास एक नीले रंग का बैग था। जिसमें उनके लगभग 2 लाख रुपए के गहने थे। उमा पांडे ने बताया कि जेवरात को बदलना था। नए डिजाइन के जेवरात लेने थे। इसीलिए वह हरदोई आ रही थी। पिहानी चुंगी पुलिस बूथ से लगभग 10 मीटर पहले ऑटो चालक ने यह कहकर अपना ऑटो रोक दिया। आगे जाएंगे तो पुलिस चालान कर देगी। इसके बाद उमा पांडे अपनी तीनों बेटियों के साथ ऑटो से उतर ली। ऑटो चालक बैग लेकर फरार उमा पांडे का आरोप है कि वह दूसरे बैग से पैसे निकालने के लिए अपने जेवरात से भरा नीला बैग ऑटो पर रख दिया। ऑटो चालक को उसका किराया देने लगी। इस बीच जब तक वह अपना बैग उठाती तब तक ऑटो चालक बैग लेकर ऑटो सहित भाग निकला। पीड़िता ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस बूथ का सीसीटीवी चेक करने के लिए कहा गया, तो पता चला कि सीसीटीवी खराब है। पिहानी चुंगी चौकी इंचार्ज ने ऑटो चालकों से पूछताछ की, तो पता चला है कि जिस तरह का हुलिया उमा पांडे ने बताया है। उस तरह का विकास नाम का चालक ऑटो चलाता है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

Nov 1, 2024 - 18:20
 54  501.8k
शिक्षिका के जेवरात से भरा बैग लेकर ऑटो चालक भागा:पीड़िता गांव से जेवर एक्सचेंज करने आ रही थी, जांच में जुटी पुलिस
हरदोई में एक सेवानिवृत प्रधानाध्यापिका के जेवर से भरे बैग को ऑटो चालक लेकर भाग निकला। पुलिस बूथ से महज 10 मीटर दूर हुई इस घटना से हड़कंप मच गया। बुजुर्ग महिला ने बताया कि वो जेवर लेकर हरदोई आ रही थी। उनको जेवर एक्सचेंज कर नए मॉडल के जेवरात लेने थे। उनके साथ उनकी तीन बेटियां भी थी। इस दौरान ये वारदात हो गई। पुलिस अब ऑटो चालक की तलाश में जुटी हुई है। जेवरात बदलकर लेने थे नए डिजाइन के जेवरात पीड़ित महिला उमा पांडे पत्नी शैलेन्द्र पांडे निवासी उमरौली थाना बेहतागोकुल ने बताया कि वो गांव के ही सरकारी विद्यालय से प्रधानाध्यापिका के पद से सेवानिवृत हुई है। आज सुबह लगभग 10:30 बजे वह टोंडरपुर से अपनी तीन बेटियों के साथ ऑटो में बैठकर हरदोई आ रही थी। उमा पांडे ने बताया उनके पास एक नीले रंग का बैग था। जिसमें उनके लगभग 2 लाख रुपए के गहने थे। उमा पांडे ने बताया कि जेवरात को बदलना था। नए डिजाइन के जेवरात लेने थे। इसीलिए वह हरदोई आ रही थी। पिहानी चुंगी पुलिस बूथ से लगभग 10 मीटर पहले ऑटो चालक ने यह कहकर अपना ऑटो रोक दिया। आगे जाएंगे तो पुलिस चालान कर देगी। इसके बाद उमा पांडे अपनी तीनों बेटियों के साथ ऑटो से उतर ली। ऑटो चालक बैग लेकर फरार उमा पांडे का आरोप है कि वह दूसरे बैग से पैसे निकालने के लिए अपने जेवरात से भरा नीला बैग ऑटो पर रख दिया। ऑटो चालक को उसका किराया देने लगी। इस बीच जब तक वह अपना बैग उठाती तब तक ऑटो चालक बैग लेकर ऑटो सहित भाग निकला। पीड़िता ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस बूथ का सीसीटीवी चेक करने के लिए कहा गया, तो पता चला कि सीसीटीवी खराब है। पिहानी चुंगी चौकी इंचार्ज ने ऑटो चालकों से पूछताछ की, तो पता चला है कि जिस तरह का हुलिया उमा पांडे ने बताया है। उस तरह का विकास नाम का चालक ऑटो चलाता है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow