शिमला में एड्स दिवस पर निकाली गई रैली:बीएड/एमएड के प्रशिक्षुओं ने की नुक्कड़ नाटक, लोगों को HIV के प्रति किया जागरूक
शिमला जिला के रामपुर में छात्राओं ने विश्व एड्स दिवस पर रैली निकाली। छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को HIV-एड्स के बारे में जागरूक किया। यह आयोजन सर्वपल्ली राधाकृष्णन बीएड एमएड कॉलेज संस्थान नोगली की ओर से किया गया। प्रशिक्षुओं ने रविवार को 12 बजे पदम पैलेस परिसर से होते हुए मुख्य बाजार तक हाथ में स्लोगन और नारे लगते हुए लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया। इसके बाद रामपुर के चौधरी अड्डे में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। जिसमें एड्स होने के कारणों और उससे बचने के तरीकों की जानकारी दी गई। संस्थान के अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा कि संस्थान द्वारा हर साल विश्व एड्स दिवस के मौके पर जागरूकता रैली का आयोजन किया जाता है।
What's Your Reaction?