शिमला में पंप स्टेशन से सामान चोरी:कीमत 80 हजार रुपए थी, अंधेरे का फायदा उठाकर घटना को अंजाम दिया
शिमला के उपमंडल रोहड़ू में शातिरों ने जल शक्ति विभाग की परियोजना में लगे बिजली मोटर ( 60 HP) को चोरी कर उड़ा ले गए है। शातिरों ने घटना को रात के अंधेरे में अंजाम दिया है। चोरी हुए बिजली मोटर की कीमत लगभग 80 हजार रुपए थी। चोरों ने पंप उपकरण को भी क्षतिग्रस्त किया है। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना रोहड़ू को चोरी की शिकायत मिली। शिकायतकर्ता श्याम सुंदर शर्मा ने पुलिस को बताया कि रात के अंधेरे में रोहड़ू के सियाओ कैंची स्थित IPH आपूर्ति चरण -2 से अज्ञात लोग बिजली मोटर 60 HP( हॉर्स पावर) को चुराकर ले गए है। उन्होंने पुलिस को बताया कि इसकी कीमत करीब 80 हजार रुपए थी। शिकायतकर्ता ने शिकायत में बताया है कि शातिरों ने मौके पर मौजूद पंप उपकरण भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। उधर पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ BNS (भारतीय न्याय संहिता ) की विभिन्न धाराओं और 3 PDP एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?