शिव महापुराण का आयोजन, विवाह में लगे जयकारें:भूतों की टोली संग झूमे भक्त, कथा वाचक बोले- विशेष ध्यान से चुने गुरु

आजाद नगर ​स्थित सरस्वती ज्ञान मंदिर में मंगलवार को जगदीश बाजपेई की स्मृति में ​शिव महापुराण का आयोजन किया गया। कथा वाचक डॉ. मनोज कुमार शुक्ला श्रद्धालुओं को कथा का रसपान कराया। उन्होंने गुरु दीक्षा से पहले किसको गुरु बनाना है इसका विशेष ध्यान रखे। सती प्रसंग का हुआ व्याख्यान कथा के पहले दिन उन्होंने सती प्रसंग का व्याख्यान किया। उन्होंने कहा कि गुरु चुनो तो बड़े ध्यान से चुनना चाहिए, कि किसको गुरु बनाना है। साथ ही उन्होंने सती के विषय पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कथा के दौरान बच्चों की मनमोहक झांकियां व शिव पार्वती विवाह का मंचन किया गया। झाकियां रहीं आकर्षण का केंद्र शिव–पार्वती विवाह में बच्चों की झांकियां व भूतों की टोली आकर्षण का केंद्र बनी। विवाह के दौरान भगवान शिव के भजनों पर श्रद्धालु जमकर झूमे। श्रद्धालुओं ने विवाह के दौरान पुष्पवर्षा की और जयकारे लगाए। इस दौरान डॉ. अभिषेक बाजपेई, मनीष बाजपेई, गिरीश, सतीश, सात्विकअवस्थी, अभिषेक अवस्थी आदि भी मौजूद रहे।

Nov 27, 2024 - 07:45
 0  4.4k
शिव महापुराण का आयोजन, विवाह में लगे जयकारें:भूतों की टोली संग झूमे भक्त, कथा वाचक बोले- विशेष ध्यान से चुने गुरु
आजाद नगर ​स्थित सरस्वती ज्ञान मंदिर में मंगलवार को जगदीश बाजपेई की स्मृति में ​शिव महापुराण का आयोजन किया गया। कथा वाचक डॉ. मनोज कुमार शुक्ला श्रद्धालुओं को कथा का रसपान कराया। उन्होंने गुरु दीक्षा से पहले किसको गुरु बनाना है इसका विशेष ध्यान रखे। सती प्रसंग का हुआ व्याख्यान कथा के पहले दिन उन्होंने सती प्रसंग का व्याख्यान किया। उन्होंने कहा कि गुरु चुनो तो बड़े ध्यान से चुनना चाहिए, कि किसको गुरु बनाना है। साथ ही उन्होंने सती के विषय पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कथा के दौरान बच्चों की मनमोहक झांकियां व शिव पार्वती विवाह का मंचन किया गया। झाकियां रहीं आकर्षण का केंद्र शिव–पार्वती विवाह में बच्चों की झांकियां व भूतों की टोली आकर्षण का केंद्र बनी। विवाह के दौरान भगवान शिव के भजनों पर श्रद्धालु जमकर झूमे। श्रद्धालुओं ने विवाह के दौरान पुष्पवर्षा की और जयकारे लगाए। इस दौरान डॉ. अभिषेक बाजपेई, मनीष बाजपेई, गिरीश, सतीश, सात्विकअवस्थी, अभिषेक अवस्थी आदि भी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow