श्रावस्ती में 6 आरोपी गिरफ्तार:अलग-अलग थाने से हुई गिरफ्तारी, 188 वाहनों का हुआ चालान
श्रावस्ती पुलिस ने मंगलवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें तीन वारंटी, एक शराब के साथ और दो आरोपी नाजायज चाकू के साथ पकड़े गए। सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामले दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। नाजायज चाकू के साथ दो गिरफ्तार थाना हरदत्त नगर गिरंट की पुलिस ने लम्बुईया निवासी नफीस शेख और कोतवाली भिनगा पुलिस ने ददोरा निवासी गंगाराम भार्गव उर्फ लफंडी को नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया है। शराब तस्करी का मामला कोतवाली भिनगा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर भयापुरवा, चकवा निवासी बाबादीन को 9 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। तीन वारंटी गिरफ्तार हरदत्त नगर गिरंट पुलिस ने दो वारंटी— वहीं, थाना सिरसिया पुलिस ने हटवा मसहा कला निवासी इतवारी पुत्र सुंदर को मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों को न्यायालय रवाना किया गया। यातायात नियम उल्लंघन पर बड़ी कार्रवाई नवंबर माह में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस ने यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने की मुहिम चलाई। जिले भर में वाहनों की चेकिंग के दौरान 188 वाहनों का ई-चालान किया गया और 2,29,000 रुपये का शमन शुल्क वसूला गया।
What's Your Reaction?