श्रावस्ती में यातायात माह में पुलिस सख्त:303 वाहनों का किया ई-चालान, 4 लाख से ज्यादा का वसूला जुर्माना
श्रावस्ती में यातायात माह नवंबर में पुलिस सख्त हो गई है। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर चालान और जुर्माने की कार्रवाई कर रही है। साथ ही शांति भंग के आरोप में 13 व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 303 वाहनों का ई-चालान कर 4 लाख से ज्यादा का जुर्माना लगाया है। श्रावस्ती में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर यातायात माह नवंबर में पुलिस पूरी तरीके से अलर्ट है। यातायात माह के दृष्टिगत ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध विभिन्न स्थानों पर बैरियर चेक पोस्ट लगाकर चेकिंग गई। जिसके अन्तर्गत विभिन्न चेक पोस्ट पर वाहनों की चेकिंग की दौरान 303 वाहनों का मोटर अधिनियम से ई-चालान कर 4 लाख का समन शुल्क वसूला है। थाना सोनवा पुलिस ने अभियुक्त अनन्त राम उर्फ डल्ले निवासी ग्राम दुर्गापुर नेवरिया को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक बोरी में 26 पाउच अवैध देसी शराब बरामद हुई है। आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया है।विभिन्न थानाक्षेत्रों से शांति भंग में कुल 13 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर पाबंदी के लिए रिपोर्ट भेजी गई है।
What's Your Reaction?