श्री कृष्ण लीला में देखने को मिला अद्भुत नजारा:लीलाएं देख भक्त हुए मंत्रमुग्ध

श्री कृष्ण लीला शताब्दी वर्ष महोत्सव में बुधवार रात भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का कलाकारों ने शानदार मंचन किया। कलाकारों ने कथाओं का मंच पर जीवंत प्रदर्शन किया। जिसे देखकर भक्ति भाव विभोर हो गए। कलाकारों द्वारा की जा रही लीलाओं को भक्त एक टक देखते रहे। बाल कृष्ण लीलाओं में दिखाया गया कि किस तरह है कान्हा माखन चुराते हैं। मैया यशोदा को अपने पीछे-पीछे दौड़ाते हैं। कहते थे मैया मैं नहीं माखन खायो। यह सब कुछ देखकर भक्त पूरी तरह मंत्रमुग्ध रहे । सभी ने तालियां बजाकर कलाकारों की हौसला अफजाई की। तुलसी चरित्र का भी वर्णन किया गया। देखते ही बना डांडिया रास कार्यक्रम के दौरान डांडिया रास का भी आयोजन किया गया। सभी ने डांडिया रास का पूरा लुत्फ उठाया। सभी राधे-राधे के जयकारे लगाते हुए कार्यक्रम का आनंद उठाते दिखे। श्री कृष्ण लीला में राम धुन बजती रही। हरि और हर यानि श्री नारायण हरि विष्णु और महादेव का मिलन प्रसंग हुआ। प्रसंग को जैसे ही मंचित किया गया जय श्रीराम के जयघोष से प्रांगण गूंज उठा। कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद कार्यक्रम में गोपी गुरु, सुनील विकल, डॉ हरेंद्र गुप्ता, तारा चंद अग्रवाल, श्रीकृष्ण लीला समिति के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, सीमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज गुप्ता, महामंत्री विजय रोहतगी, पीके मोदी, अनूप गोयल, संजय गर्ग, बृजेश अग्रवाल, मनोज बंसल, शेखर गोयल, देवकी, मुकेश गुप्ता, पवन अग्रवाल, के के अग्रवाल, के सी अग्रवाल, अशोक गोयल, विष्णु अग्रवाल, गिर्राज बंसल, अनीस अग्रवाल, आशीष रोहतगी, आदर्श नंदन आदि मौजूद रहे। होगा कंस वध और भव्य आतिशबाजी श्रीकृष्ण लीला समिति के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने बताया कि लीला मंचन में बृहस्पतिवार को अक्रूर गमन एवं कंस वध होगा। भव्य आतिशबाजी के साथ कंस को जलाया जाएगा। करीब एक घंटे तक आतिशबाजी होगी।

Nov 15, 2024 - 05:35
 0  347.3k
श्री कृष्ण लीला में देखने को मिला अद्भुत नजारा:लीलाएं देख भक्त हुए मंत्रमुग्ध
श्री कृष्ण लीला शताब्दी वर्ष महोत्सव में बुधवार रात भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का कलाकारों ने शानदार मंचन किया। कलाकारों ने कथाओं का मंच पर जीवंत प्रदर्शन किया। जिसे देखकर भक्ति भाव विभोर हो गए। कलाकारों द्वारा की जा रही लीलाओं को भक्त एक टक देखते रहे। बाल कृष्ण लीलाओं में दिखाया गया कि किस तरह है कान्हा माखन चुराते हैं। मैया यशोदा को अपने पीछे-पीछे दौड़ाते हैं। कहते थे मैया मैं नहीं माखन खायो। यह सब कुछ देखकर भक्त पूरी तरह मंत्रमुग्ध रहे । सभी ने तालियां बजाकर कलाकारों की हौसला अफजाई की। तुलसी चरित्र का भी वर्णन किया गया। देखते ही बना डांडिया रास कार्यक्रम के दौरान डांडिया रास का भी आयोजन किया गया। सभी ने डांडिया रास का पूरा लुत्फ उठाया। सभी राधे-राधे के जयकारे लगाते हुए कार्यक्रम का आनंद उठाते दिखे। श्री कृष्ण लीला में राम धुन बजती रही। हरि और हर यानि श्री नारायण हरि विष्णु और महादेव का मिलन प्रसंग हुआ। प्रसंग को जैसे ही मंचित किया गया जय श्रीराम के जयघोष से प्रांगण गूंज उठा। कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद कार्यक्रम में गोपी गुरु, सुनील विकल, डॉ हरेंद्र गुप्ता, तारा चंद अग्रवाल, श्रीकृष्ण लीला समिति के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, सीमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज गुप्ता, महामंत्री विजय रोहतगी, पीके मोदी, अनूप गोयल, संजय गर्ग, बृजेश अग्रवाल, मनोज बंसल, शेखर गोयल, देवकी, मुकेश गुप्ता, पवन अग्रवाल, के के अग्रवाल, के सी अग्रवाल, अशोक गोयल, विष्णु अग्रवाल, गिर्राज बंसल, अनीस अग्रवाल, आशीष रोहतगी, आदर्श नंदन आदि मौजूद रहे। होगा कंस वध और भव्य आतिशबाजी श्रीकृष्ण लीला समिति के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने बताया कि लीला मंचन में बृहस्पतिवार को अक्रूर गमन एवं कंस वध होगा। भव्य आतिशबाजी के साथ कंस को जलाया जाएगा। करीब एक घंटे तक आतिशबाजी होगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow