संपन्न हुआ श्री पद्मप्रभु भगवान का प्रथम तिलक दान उत्सव:अवधपुरी कॉलोनी में हुआ पद्मप्रभु भगवान की मूर्ति का अनावरण
आगरा में मारुति स्टेट स्थित अवधपुरी के प्रस्तावित श्री पदमप्रभु जिनालय की भूमि पर श्री पद्मप्रभु भगवान का प्रथम तिलक दान उत्सव कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मंगलाचरण एवं 27 बार महामंत्र के उच्चारण के साथ किया गया।ट्रस्टी वीरेंद्र कुमार जैन और आनंद कुमार जैन परिवार छीपीटोला द्वारा पदमप्रभु भगवान की मूर्ति का अनावरण किया गया। इसके बाद ट्रस्टी विशाल लुहाड़िया को दीप प्रज्जवलन और पहला तिलक लगाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इसके बाद अन्य सभी भक्तजनों ने तिलक दान किया। कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों का पदमप्रभु जिनालय ट्रस्ट अवधपुरी द्वारा तिलक,माला और पट्टिका पहनाकर स्वागत किया गया| पंचकल्याणक कार्यक्रम में होगी प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा,मैनपुरी में 6 से 11 दिसंबर के बीच उपाध्याय श्री विहसंत सागर जी मुनिराज ससंघ के सानिध्य में पंचकल्याणक कार्यक्रम में की जाएगी।आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है। कार्यक्रम का संचालन मास्टर अजय जैन ने किया। कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद इस मौके पर आईपी जैन,मुनेंद्र जैन,राकेश जैन, विवेक जैन,पंडित विवेक जैन,नरेंद्र जैन,महेश जैन,पीयूष जैन,राकेश जैन पर्देवाले दीपक जैन,अजय जैन,सुबोध पाटनी, जितेंद्र जैन,रश्मि जैन,करुणा जैन,कविता जैन,रतिभा जैन,सीमा जैन, सुनीता जैन,शिखा जैन,पुष्पा जैन,रिंकी जैन, शुभम जैन(मीडिया प्रभारी) आगम जैन,अक्षत जैन,ऋषभ जैन, आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?