सहारनपुर में सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी:कोर्ट के आदेश पर दो आरोपियों के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज, 5 लाख रुपए ठगने का आरोप
सहारनपुर में सरकारी नौकारी लगवाने के नाम पर एक युवक से 5.50 लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने कोर्ट के आदेश के बाद आरोपी पर मुकदमा दर्ज कराया है। ये मुकदमा थाना देहात कोतवाली में दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के उत्तम विहार कॉलोनी के रहने वाले हरीश कुमार वर्मा ने बताया कि उसके दो बेटे अमित वर्मा व नितिन वर्मा हैं। अमित ने ग्राम विकास अधिकारी की नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। लेकिन वैकेंसी कैंसिल हो गई थी। साल 2023 में फिर वैकेंसी निकली तो उसके बेटे नितिन ने ग्रामीण डाक विभाग में फार्म भरा। बेटों की नौकरी लग जाए, इसके लिए वे कोतवाली देहात के सामने प्लेसमेंट के एक दफ्तर में गए थे। उन्होंने बताया कि वहां मिली राखी सिंघल ने उन्हें राकेश उपाध्याय और सूर्या उपाध्याय का मोबाइल नंबर दिया। आरोप है कि राकेश और सूर्या ने उसके बेटों की नौकरी लगवाने का यकीन दिलाकर खर्चे के नाम पर साढ़े पांच लाख रुपए मांगे। पीड़ित ने कई बार में 2.50 लाख रुपए आनलाइन, एक लाख रुपए चेक से और दो लाख रुपए नगद आरोपियों को दिए। आरोप है कि इसके बावजूद उसके बेटों की नौकरी नहीं लगी। पीड़ित ने रुपए वापस मांगे तो आरोपियों ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं उनके साथी विशु सैनी नामक के युवक ने दोबारा रुपए मांगने या कार्रवाई करने पर पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी। पुलिस से शिकायत के बावजूद कार्रवाई न होने पर उसने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर थाना कोतवाली देहात में तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
What's Your Reaction?