साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 202 रन की लीड:काइल वीरेन का शतक; तैजुल इस्लाम को 5 विकेट, बांग्लादेश दूसरी पारी में 53/2

मीरपुर टेस्ट के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में 202 रन की बढ़त ले ली है। मंगलवार को प्रोटियाज टीम 308 रन बनाकर ऑलआउट हुई। टीम ने अपने कल के स्कोर 140 रन से आगे खेलना शुरू किया और विकेटकीपर बल्लेबाज काइल वीरेन के शानदार शतक और वियान मुल्डर की फिफ्टी के चलते टर्निंग ट्रैक पर 308 रन बनाए। बांग्लादेश की तरफ से तैजुल इस्लाम ने 5 विकेट लिए। जबकि हसन महमूद को 3 और मेहदी हसन मिराज को 2 विकेट मिले। दूसरी पारी में बांग्लादेश ने 2 विकेट खोकर 53 रन बना लिए है। अभी भी वो साउथ अफ्रीका से 149 रन पीछे है। दूसरे सेशन का खेल जारी है। काइल वीरेन और वियान मुल्डर की शतकीय साझेदारी पहली पारी में बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही। टीम ने अपने 6 विकेट 108 रन पर गंवा दिए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए काइल वीरेन और वियान मुल्डर ने शानदार बल्लेबाजी की। दोनों ने मिलकर 119 रन जोड़े। वीरेन ने शानदार शतक लगाते हुए 114 रन की पारी खेली। वहीं मुल्डर ने 54 रन बनाए। पहले दिन का खेल... इससे पहले बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 106 रन पर ऑलआउट हो गई है। मुकाबले के पहले दिन बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। टीम की ओर से ओपनर महमुदुल हसन जॉय ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए। टीम के 5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके। ओपनर शादमान इस्लाम 0, मोमिनुल हक 4, कप्तान नजमुल हसन शांतो 7, मुश्फिकुर रहीम 11, लिटन दास 1 और मेहदी हसन मिराज 13 रन बनाकर आउट हुए। कगिसो रबाडा, वियान मुल्डर और केशव महाराज को 3-3 विकेट मिले। रबाडा के सबसे कम गेंदों में 300 विकेट पूरे कगिसो रबाडा ने मुश्फिकुर रहीम को बोल्ड किया। इस विकेट के साथ ही वे सबसे कम गेंद में 300 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। रबाडा ने 11817 गेंद में 300 विकेट पूरे किए। उन्होंने पाकिस्तान के वकार यूनस का रिकॉर्ड तोड़ा। वकार को 300 विकेट लेने में 12602 गेंद लगी थीं। मुल्डर ने शुरुआती तीन ओवर में विकेट झटके बांग्लादेश को एक रन के स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा, तब शादमान को मुल्डर ने ऐडन मार्क्ररम के हाथों कैच कराया। मुल्डर ने अपने पहले स्पेल के अगले दो ओवर में मोमिनुल और शांतो को पवेलियन भेज दिया। तब स्कोर 3 रन था। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। जाकिर अली इस मैच से डेब्यू कर रहे हैं। इस मुकाबले में शाकिब अल हसन को मौका नहीं दिया गया है। कानपुर टेस्ट के दौरान शाकिब ने मीरपुर टेस्ट में अपने करियर का समापन करने की इच्छा जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि यदि मैं साउथ अफ्रीका के खिलाफ मीरपुर टेस्ट खेल पाता हूं तो वह मेरे करियर का आखिरी टेस्ट होगा, नहीं तो कानपुर टेस्ट मेरा आखिरी टेस्ट होगा। दोनों टीमें- बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), शादमान इस्लाम, मोहमुदुल हसन जॉय, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, जाकिर अली, नईम हसन, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद। साउथ अफ्रीका: ऐडन मार्करम (कप्तान), टॉनी डे जॉरी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, रयान रिकेल्टन, मैथ्यू ब्रीत्जके, कायल वेरेने, विआन मुल्डर, केशव महाराज, कगिसो रबाडा और डेन पैडिट।

Oct 22, 2024 - 15:35
 53  501.8k
साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 202 रन की लीड:काइल वीरेन का शतक; तैजुल इस्लाम को 5 विकेट, बांग्लादेश दूसरी पारी में 53/2
मीरपुर टेस्ट के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में 202 रन की बढ़त ले ली है। मंगलवार को प्रोटियाज टीम 308 रन बनाकर ऑलआउट हुई। टीम ने अपने कल के स्कोर 140 रन से आगे खेलना शुरू किया और विकेटकीपर बल्लेबाज काइल वीरेन के शानदार शतक और वियान मुल्डर की फिफ्टी के चलते टर्निंग ट्रैक पर 308 रन बनाए। बांग्लादेश की तरफ से तैजुल इस्लाम ने 5 विकेट लिए। जबकि हसन महमूद को 3 और मेहदी हसन मिराज को 2 विकेट मिले। दूसरी पारी में बांग्लादेश ने 2 विकेट खोकर 53 रन बना लिए है। अभी भी वो साउथ अफ्रीका से 149 रन पीछे है। दूसरे सेशन का खेल जारी है। काइल वीरेन और वियान मुल्डर की शतकीय साझेदारी पहली पारी में बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही। टीम ने अपने 6 विकेट 108 रन पर गंवा दिए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए काइल वीरेन और वियान मुल्डर ने शानदार बल्लेबाजी की। दोनों ने मिलकर 119 रन जोड़े। वीरेन ने शानदार शतक लगाते हुए 114 रन की पारी खेली। वहीं मुल्डर ने 54 रन बनाए। पहले दिन का खेल... इससे पहले बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 106 रन पर ऑलआउट हो गई है। मुकाबले के पहले दिन बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। टीम की ओर से ओपनर महमुदुल हसन जॉय ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए। टीम के 5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके। ओपनर शादमान इस्लाम 0, मोमिनुल हक 4, कप्तान नजमुल हसन शांतो 7, मुश्फिकुर रहीम 11, लिटन दास 1 और मेहदी हसन मिराज 13 रन बनाकर आउट हुए। कगिसो रबाडा, वियान मुल्डर और केशव महाराज को 3-3 विकेट मिले। रबाडा के सबसे कम गेंदों में 300 विकेट पूरे कगिसो रबाडा ने मुश्फिकुर रहीम को बोल्ड किया। इस विकेट के साथ ही वे सबसे कम गेंद में 300 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। रबाडा ने 11817 गेंद में 300 विकेट पूरे किए। उन्होंने पाकिस्तान के वकार यूनस का रिकॉर्ड तोड़ा। वकार को 300 विकेट लेने में 12602 गेंद लगी थीं। मुल्डर ने शुरुआती तीन ओवर में विकेट झटके बांग्लादेश को एक रन के स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा, तब शादमान को मुल्डर ने ऐडन मार्क्ररम के हाथों कैच कराया। मुल्डर ने अपने पहले स्पेल के अगले दो ओवर में मोमिनुल और शांतो को पवेलियन भेज दिया। तब स्कोर 3 रन था। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। जाकिर अली इस मैच से डेब्यू कर रहे हैं। इस मुकाबले में शाकिब अल हसन को मौका नहीं दिया गया है। कानपुर टेस्ट के दौरान शाकिब ने मीरपुर टेस्ट में अपने करियर का समापन करने की इच्छा जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि यदि मैं साउथ अफ्रीका के खिलाफ मीरपुर टेस्ट खेल पाता हूं तो वह मेरे करियर का आखिरी टेस्ट होगा, नहीं तो कानपुर टेस्ट मेरा आखिरी टेस्ट होगा। दोनों टीमें- बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), शादमान इस्लाम, मोहमुदुल हसन जॉय, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, जाकिर अली, नईम हसन, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद। साउथ अफ्रीका: ऐडन मार्करम (कप्तान), टॉनी डे जॉरी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, रयान रिकेल्टन, मैथ्यू ब्रीत्जके, कायल वेरेने, विआन मुल्डर, केशव महाराज, कगिसो रबाडा और डेन पैडिट।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow