सीएचसी पर गर्भवती को नहीं मिला स्ट्रेचर और एंबुलेंस:हाथरस में परिजन हुए परेशान, टेंपो में बैठकर पहुंची जिला अस्पताल
हाथरस में मुरसान के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक गर्भवती महिला को न स्ट्रेचर मिला और ना ही एम्बुलेंस। ऐसे में महिला और उसके परिवार के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। एंबुलेंस नहीं मिली तो यह लोग उसे टेंपो में ही जिला अस्पताल ले गए। मुरसान कोतवाली क्षेत्र के गांव ककरावली निवासी रामबेटी पत्नी शिशुपाल ने बताया कि उनके बेटे की बहू को प्रसव पीड़ा हो रही थी। उन्होंने डायल 102 पर फोन किया। सूचना पर एंबुलेंस उनके घर पहुंच गई और बहु को लेकर मुरसान सीएचसी लेकर आ गई। वहां डॉक्टर ने प्रसव की सुविधा नहीं होने पर गर्भवती को जिला हाथरस अस्पताल रेफर कर दिया। काफी देर इंतजार के बाद जब एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं हुई तो गर्भवती महिला को टेंपो की मदद से जिला अस्पताल हाथरस ले जाया गया। सीएचसी पर इस गर्भवती महिला को स्ट्रेचर तक नहीं मिला। बाद में एक टेंपो से गर्भवती महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया। सीएचसी प्रभारी डा. चंद्रवीर सिंह ने बताया महिला को रेफर करने की सलाह दी गई थी, लेकिन परिवार वालों ने महिला को रेफर नहीं कराया और निजी अस्पताल में दिखाने की बात कही। महिला की सीरियस हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर करने के लिए बताया गया था।
What's Your Reaction?