सीएचसी में हुई समीक्षा बैठक:अधीक्षक ने दिए निर्देश, कहा-मातृ मृत्यु दर में कमी के लिए संस्थागत प्रसव जरूरी
सिद्धार्थनगर के भनवापुर ब्लॉक में सीएचसी सिरसिया में एक मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पर्यवेक्षक और एएनएम शामिल हुए। अधीक्षक डॉ. शैलेंद्र मणि ओझा ने एएनएम को बच्चों और गर्भवती महिलाओं की सेवा देने के बाद यूवीन पोर्टल और ई-कवच पोर्टल पर जानकारी दर्ज करने के लिए कहा। उन्होंने एएनएम से कहा कि सभी गर्भवती महिलाओं का संस्थागत प्रसव करवाना बहुत जरूरी है। ताकि मातृ मृत्यु दर को कम किया जा सके। बैठक में एएनएम फरहा अंजुम, रागिनी शर्मा, आख्या पाण्डेय, रीना आदि की तारीफ की गई। जिन्होंने शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित करने का काम किया। शुगर की जांच पर ध्यान देने के लिए कहा बीओसी सुषमा द्विवेदी और मेराज अहमद ने गर्भवती महिलाओं के शीघ्र पंजीकरण और टीकाकरण सत्र के दौरान वजन, हीमोग्लोबिन, यूरिन, पेट, बीपी, एचआईवी, सिफलिस और शुगर की जांच पर ध्यान देने के लिए कहा। बीएमसी सूर्यदेव सिंह और राजीव त्रिपाठी ने अपडेटेड लिस्ट और टीकाकरण से संबंधित सभी जरूरी सामान की उपलब्धता और इस्तेमाल पर विशेष ध्यान देने की बात की। इस बैठक में राहुल कुमार, मनोज कुमार, दीपक मधुकर, सुधा आदि भी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?