सीतापुर एसपी ने 25 निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में किया बदलाव:अमित पाण्डेय को बनाया मछरेहटा थानाध्यक्ष, बलवंत सिंह को सिधौली थाने की कमान
सीतापुर पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने काफी समय से एक ही स्थान पर जमे कई निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों के तबादला किया हैं। चर्चित खनन मामले में रामकोट थाने में तैनात निरीक्षक बलवंत सिंह शाही का भी स्थान परिवर्तन करते हुए उन्हें सिधौली थाने की कमान सौंप दी गई है। वहीं निरीक्षक जंग बहादुर पांडेय को थाना मछरेहटा से हटाकर रामकोट थाने का चार्ज सौंपा है। वहीं चौकी पैंतेपुर से उपनिरीक्षक अमित पांडेय को थानाध्यक्ष मछरेहटा बनाया गया है। रंधा सिंह यादव को अतिरिक्त निरीक्षक साइबर क्राइम बनाया तबादला क्रम में निरीक्षक राकेश कुमार सिंह को सदरपुर से तंबौर, विजयेन्द्र सिंह को तंबौर से थाना लहरपुर,मुकुल प्रकाश वर्मा को लहरपुर से थाना सदरपुर,अरविंद सिंह को सिधौली से थाना मिश्रिख, शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव को मिश्रिख से इमलिया सुल्तानपुर भेजा गया है। इसी क्रम में निरीक्षक दयाशंकर को थाना इमलिया सुल्तानपुर से कार्यमुक्त करते हुए प्रभारी निरीक्षक थाना एएचटी/एसजेपीयू,घनश्याम राम को पुलिस लाइन से साइबर क्राइम पुलिस थाना, रंधा सिंह यादव को साइबर क्राइम पुलिस थाना से अतिरिक्त निरीक्षक साइबर क्राइम पुलिस थाना बनाया गया है। पूजा यादव चौकी नेपालपुर संबद्ध पूजा यादव को थानाध्यक्ष एएचटी/एसजेपीयू से कोतवाली देहात की चौकी नेपालपुर संबद्ध किया गया है। उपनिरीक्षक अशोक कुमार को प्रभारी चौकी सरैया रामपुर कलां के अतिरिक्त प्रभारी महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी सिधौली का प्रभार सौंप दिया गया है। स्थानांतरण पत्र में निरीक्षक महेश चंद्र पांडेय को प्रभारी आरटीसी से मुक्त कर वाचक पुलिस अधीक्षक तैनात कर दिया गया है। चंद्र प्रकाश त्रिवेदी को वाचक पुलिस अधीक्षक से प्रभारी आरटीसी नियुक्त किया गया है। निरीक्षक सुरेश पटेल को अपराध शाखा से अतिरिक्त निरीक्षक साइबर क्राइम पुलिस थाना, विशाल सारंगी को संबद्ध एलआईयू से प्रभारी एंटी माफिया सेल, भूमि विवाद सेल, मालती देवी को जन शिकायत प्रकोष्ठ से प्रभारी फीडबैक सेल बनाया गया है। इसी तरह निरीक्षक मथुरा राय को पुलिस लाइन से अपराध शाखा, राकेश सिंह को अपराध शाखा से निरीक्षक अपराध महोली, साबिर अली को प्रभारी रिट सेल से निरीक्षक अपराध लहरपुर के पद पर स्थानांतरित किया गया है। अक्षय कुमार सिंह की कुंभ मेला प्रयागराज में ड्यूटी थाना महोली में निरीक्षक अपराध के पद की कमान संभाल रहे अमर सिंह को महमूदाबाद की जिम्मेदारी सौंप दी गई हैं। निरीक्षक राममणि यादव को थाना लहरपुर में निरीक्षक अपराध पद से कार्यमुक्त कर सिधौली,अक्षय कुमार सिंह को हरगांव से हटाकर कुंभ मेला ड्यूटी प्रयागराज रवानगी हेतु पुलिस लाइन भेज दिया गया है। उपनिरीक्षक आशीष तिवारी को नेपालपुर चौकी से प्रभारी चौकी पैंतेपुर थाना महमूदाबाद तैनात किया गया है।
What's Your Reaction?