सीतापुर में गुलाबी ठंडक के साथ कोहरे ने दी दस्तक:सड़कों पर विजिबिलिटी हुई कम, लाइट जलाकर चलते दिखे वाहन
सीतापुर में दीपावली मैं हुई आतिशबाजी के चलते आसमान में धुंध छाई हुई है। इसके साथी नवंबर माह की शुरुआत होने के चलते गुलाबी ठंड ने भी अब दस्तक देनी शुरू कर दी है। जिले के अलग-अलग हिस्सों में सुबह-सुबह धुंध के साथ कोहरे ने दस्तक देकर लोगों को ठंड का एहसास कराया है। आतिशबाजी के चलते एयर क्वालिटी इंडेक्स में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे लोगों को सांस लेने में भी परेशानी हुई। विजिबिलिटी कम होने से चलने में हुई दिक्कत जिले के तराई इलाकों में सुबह और शाम गुलाबी ठंडा एकाएक मौसम में बदलाव करते हुए ठंडक का एहसास कराया है। लहरपुर तंबौर थानगांव रेउसा आदि इलाकों में सुबह-सुबह कोहरे की चादर ढकी होने से वाहनों की रफ्तार पर भी लगाम लगी है, विजिबिलिटी कम होने के चलते वहां लाइट जलाकर निकालने को मजबूर थे। दोपहर में निकलने वाली धूप भी अब गर्माहट महसूस नहीं दे रही है। गुलाबी मौसम ने तापमान में भी गिरावट दर्ज कराई है। दोपहर में रहने का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। न्यूनतम तापमान 17 से 19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। मौसम विभाग की जानकारी की मानें तो आने वाले दिनों में सुबह शाम सर्दी का एहसास बढ़ाने के असर है। आगामी 15 नवंबर के बाद अधिक ठंड की शुरुआत हो जाएगी।
What's Your Reaction?