सीतापुर में बस की टक्कर से युवक की मौत:ओवरटेक करते समय पिछला पहिया चढ़ा, नपा से काम कराकर लौट रहा था

सीतापुर में तेज रफ्तार एक बस ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही युवक सड़क पर गिर गया और बस का पिछला पहिया उसके सिर पर चढ़ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। युवक की पहचान जिले के एक मीडियाकर्मी के रूप में हुई है। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। मामला खैराबाद थाना इलाके का है। बताया जाता है कि यहां रामकोट थाना इलाके के मोहल्ला पूर्णागिरी के निवासी मदन यादव मीडियाकर्मी थे। परिजनों ने बताया कि वह नगर पालिका खैराबाद से अपना काम करा कर वापस आ रहे थे कि इसी दौरान पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी। पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल बस की टक्कर लगते ही बाइक सवार सड़क पर आ गिरा और बस का पिछला हिस्सा उसके सिर पर चढ़ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पाकर मौके पहुंची पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई की। कोई हादसे के बाद बस चालक मौके पर ही इकट्‌ठी भीड़ को देखकर बस छोड़कर मौके से फरार हो गया। प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए बस को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की जा रही है।

Nov 23, 2024 - 11:10
 0  16k
सीतापुर में बस की टक्कर से युवक की मौत:ओवरटेक करते समय पिछला पहिया चढ़ा, नपा से काम कराकर लौट रहा था
सीतापुर में तेज रफ्तार एक बस ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही युवक सड़क पर गिर गया और बस का पिछला पहिया उसके सिर पर चढ़ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। युवक की पहचान जिले के एक मीडियाकर्मी के रूप में हुई है। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। मामला खैराबाद थाना इलाके का है। बताया जाता है कि यहां रामकोट थाना इलाके के मोहल्ला पूर्णागिरी के निवासी मदन यादव मीडियाकर्मी थे। परिजनों ने बताया कि वह नगर पालिका खैराबाद से अपना काम करा कर वापस आ रहे थे कि इसी दौरान पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी। पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल बस की टक्कर लगते ही बाइक सवार सड़क पर आ गिरा और बस का पिछला हिस्सा उसके सिर पर चढ़ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पाकर मौके पहुंची पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई की। कोई हादसे के बाद बस चालक मौके पर ही इकट्‌ठी भीड़ को देखकर बस छोड़कर मौके से फरार हो गया। प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए बस को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow