सेंसेक्स में 200 अंक से ज्यादा की तेजी:निफ्टी भी 70 अंक चढ़ा, रियल्टी सेक्टर छोड़कर NSE के सभी सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी 29 नवंबर को सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 79,250 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में 70 अंक की तेजी है, ये 23,990 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी और 10 में गिरावट है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 38 में तेजी और 12 में तेजी है। NSE के सेक्टोरल इंडेक्स में रियल्टी सेक्टर को छोड़कर सभी में तेजी देखने को मिल रही है। विदेशी निवेशकों ने ₹11,756.25 करोड़ के शेयर बेचे सुरक्षा डायग्नोस्टिक का IPO आज ओपन होगा सुरक्षा डायग्नोस्टिक लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी (IPO) आज ओपन होगा। निवेशक इस इश्यू के लिए 3 दिसंबर तक बिडिंग कर सकेंगे। 6 दिसंबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे। कल बाजार में रही थी गिरावट इससे पहले कल यानी 28 नवंबर को सेंसेक्स 1190 अंक (1.48%) की गिरावट के साथ 79,043 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी 360 अंक (1.49%) की गिरावट रही, ये 23,914 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, BSE स्मॉलकैप 221 अंक (0.41%) चढ़कर 54,782 पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 29 में गिरावट और केवल 1 में तेजी थी। निफ्टी के 50 शेयरों में से 46 में गिरावट और 4 में तेजी थी। NSE का IT सेक्टर सबसे ज्यादा 2.39% गिरावट के साथ बंद हुआ था।
What's Your Reaction?