सेटेलाइट से पकड़ा मैरिज लॉन में चल रहा अवैध निर्माण:सावधान, वाराणसी परिक्षेत्र के 850 गांवों में VDA सेटेलाइट की मदद से अवैध निर्माण पर रख रहा नजर

वाराणसी में विकास प्राधिकरण ने इंफोर्समेंट जियोट्रिक्स साफ्टवेयर की मदद से दशाश्वमेध इलाके में दुल्हन पैलेस और मौर्य मंगलम मैरिज लान में चल रहे अवैध निर्माण को पकड़ा। वीडीए ने निर्माण कार्य को बंद कराने के साथ ही नगर निगम और विकास अधिनियम के तहत मैरिज लॉन के मालिकों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। दो अन्य स्थानों पर भी वीडीए की टीम पहुंची लेकिन वहां मानचित्र के मुताबिक काम हो रहा था। साफ्टवेयर की मदद से होगी शहर की डिजिटल मैपिंग वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने बताया कि साफ्टवेयर इंफोर्समेंट जियोट्रिक्स की मदद से विकास प्राधिकरण के परिक्षेत्र की डिजिटल मैपिंग कराई जा रही है। साफ्टवेयर नए निर्माण के साथ ही उसकी पहले की वास्तविक तस्वीर भी उपलब्ध कराएगा। विकास प्राधिकरण 1073 वर्ग किलोमीटर में फैला है। वाराणसी के 630, चंदौली के 170 और मिर्जापुर जिले के 49 यानी कुल 850 गांव शामिल हैं। इंफोर्समेंट जियोट्रिक्स साफ्टवेयर इन गांवों पर सेटेलाइट के जरिये नजर रखेगा। कहीं पर किसी तरह का नवनिर्माण होने पर साफ्टवेयर बताएगा। अब जानिए साफ्टवेयर की खूबियां साफ्टवेयर नव निर्माण के साथ ही वहाँ तक पहुंचने के लिए गूगल मैप के जरिये रास्ता भी बताएगा। निर्माण कब शुरू हुआ, पहले क्या वास्तविक स्थिति थी, साफ्टवेयर दोनों तस्वीरें उपलब्ध कराएगा। आप ने 30 सेंटीमीटर भी गलत निर्माण कराया तो उसकी जानकारी देगा। साफ्टवेयर सेटेलाइट डाटा के आधार पर निर्माण का क्षेत्रफल तक बताएगा। दो अवैध निर्माण ध्वस्त वीडीए ने सारनाथ इलाके में 11000 वर्ग मीटर पर चल रही अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया। यहां पर रमेश यादव, मनोज श्रीवास्तव, शुभम पांडेय अवैध तरीके से प्लाटिंग करा रहे रहे थे।

Nov 30, 2024 - 20:20
 0  188.6k
सेटेलाइट से पकड़ा मैरिज लॉन में चल रहा अवैध निर्माण:सावधान, वाराणसी परिक्षेत्र के 850 गांवों में VDA सेटेलाइट की मदद से अवैध निर्माण पर रख रहा नजर
वाराणसी में विकास प्राधिकरण ने इंफोर्समेंट जियोट्रिक्स साफ्टवेयर की मदद से दशाश्वमेध इलाके में दुल्हन पैलेस और मौर्य मंगलम मैरिज लान में चल रहे अवैध निर्माण को पकड़ा। वीडीए ने निर्माण कार्य को बंद कराने के साथ ही नगर निगम और विकास अधिनियम के तहत मैरिज लॉन के मालिकों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। दो अन्य स्थानों पर भी वीडीए की टीम पहुंची लेकिन वहां मानचित्र के मुताबिक काम हो रहा था। साफ्टवेयर की मदद से होगी शहर की डिजिटल मैपिंग वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने बताया कि साफ्टवेयर इंफोर्समेंट जियोट्रिक्स की मदद से विकास प्राधिकरण के परिक्षेत्र की डिजिटल मैपिंग कराई जा रही है। साफ्टवेयर नए निर्माण के साथ ही उसकी पहले की वास्तविक तस्वीर भी उपलब्ध कराएगा। विकास प्राधिकरण 1073 वर्ग किलोमीटर में फैला है। वाराणसी के 630, चंदौली के 170 और मिर्जापुर जिले के 49 यानी कुल 850 गांव शामिल हैं। इंफोर्समेंट जियोट्रिक्स साफ्टवेयर इन गांवों पर सेटेलाइट के जरिये नजर रखेगा। कहीं पर किसी तरह का नवनिर्माण होने पर साफ्टवेयर बताएगा। अब जानिए साफ्टवेयर की खूबियां साफ्टवेयर नव निर्माण के साथ ही वहाँ तक पहुंचने के लिए गूगल मैप के जरिये रास्ता भी बताएगा। निर्माण कब शुरू हुआ, पहले क्या वास्तविक स्थिति थी, साफ्टवेयर दोनों तस्वीरें उपलब्ध कराएगा। आप ने 30 सेंटीमीटर भी गलत निर्माण कराया तो उसकी जानकारी देगा। साफ्टवेयर सेटेलाइट डाटा के आधार पर निर्माण का क्षेत्रफल तक बताएगा। दो अवैध निर्माण ध्वस्त वीडीए ने सारनाथ इलाके में 11000 वर्ग मीटर पर चल रही अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया। यहां पर रमेश यादव, मनोज श्रीवास्तव, शुभम पांडेय अवैध तरीके से प्लाटिंग करा रहे रहे थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow