सोनभद्र में अमृत सरोवर तालाब की नहीं हुई सफाई:श्रद्धालु बोले- गंदगी में करनी पड़ेगी पूजा, घरों का गंदा पानी तालाब में आ रहा
सोनभद्र के मधुपुर के अमृत सरोवर तालाब की छठ पूजा के सफाई नहीं कराई गई। घरों से निकलने वाला गंदा पानी लगातार तालाब में जा रहा है। जिससे पानी काला और दुर्गंधयुक्त हो गया है। पानी की सतह पर घास और कचरा तैरता नजर आ रहा है, लेकिन मधुपुर में श्रद्धालुओं को इसी तालाब में पूजा करना पड़ेगा। हालात को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने सफाई का प्रयास जरूर किया, लेकिन ये प्रयास सिर्फ तालाब के किनारों को ही साफ करने तक सीमित रहे। रविवार को जेसीबी मशीन की मदद से तालाब के एक हिस्से में मिट्टी डालकर सफाई का दिखावा किया गया, लेकिन तालाब का पानी अभी भी पूरी तरह गंदा और अशुद्ध बना हुआ है। इसके अलावा, तालाब तक पहुंचने वाला मार्ग भी अव्यवस्थित है, जहां जगह-जगह प्लास्टिक और अन्य कचरा पड़ा हुआ है। जिसे कई बार जलाने के बावजूद साफ नहीं किया जा सका है। ग्रामवासियों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि छठ पूजा से पहले तालाब की उचित साफ-सफाई कराई जाए। जिससे श्रद्धालु शुद्ध जल में पूजा कर सकें। ग्रामीणों का कहना है कि अमृत सरोवर जैसे महत्वपूर्ण स्थान की अनदेखी श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंचा रही है और प्रशासन की उदासीनता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
What's Your Reaction?