हत्याकांड में फरार 4 आरोपियों के घर पर कुर्की:बिजनौर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर की कार्रवाई
बिजनौर के नहटौर क्षेत्र में 6 महीने पहले हुए दिलशाद हत्याकांड के फरार चल रहे चार आरोपियों के घर पुलिस ने कोर्ट में आदेश पर कुर्की की। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घर में मौजूद सभी सामान अपने कब्जे में लेकर कुर्क किया। दरअसल मामला बिजनौर के नहटौर थाना क्षेत्र का है। जहां छह जून की रात को परिवार में हुए विवाद के चलते मोहल्ला ईदगाह के रहने वाले दिलशाद पुत्र शमीम की उसके चचेरे भाईयों ने लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। मृतक के भाई शादाब की तहरीर पर पुलिस ने मुकीम, शाहवाज, असद, अनस, मुस्तकीम, उजैफ, सन्नो सहित 12 लोगों के के खिलाफ केस दर्ज किया था। पुलिस ने वसीम, शाहबाज, शन्नों, मुकीम व असद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर कुछ दिन पहले फरार आरोपियों के घर कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया था। लेकिन इसके बावजूद भी आरोपी कोर्ट में पेश नहीं हुए थे। जिसके चलते आज वांछित आरोपी उजैफ, अमन, अनस पुत्रगण वसीम निवासी मौहल्ला तकिया गढ़ी पश्चिमी और तालिब पुत्र अकील निवासी मोहल्ला शेखान के मकानों पर पहुंचकर कुर्की की कार्रवाई की गई। पुलिस ने घर में रखा सभी सामान कब्जे में ले लिया। नहटौर कोतवाल धीरज सोलंकी ने बताया कि आरोपियों ने अभी भी आत्मसमर्पण नहीं किया है। जिसके चलते कुर्की की कार्रवाई की गई है।
What's Your Reaction?