हरदोई में गलत इंजेक्शन से मासूम की मौत:बुखार में बच्ची को नहलाया, हालत बिगड़ते ही क्लीनिक से भागा झोलाछाप
हरदोई में झोलाछाप के गलत इंजेक्शन लगाने से एक मासूम की मौत हो जाने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने जमकर हंगामा किया। घटना के बाद आरोपी झोलाछाप मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची है। पीड़ितों ने मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस से की है। शाहाबाद कस्बे के मोहल्ला अल्लाहपुर सैदीखेल निवासी एक महिला अपनी एक वर्षीय बच्ची को इलाज के लिए नगर के सिनेमा चौराहा पर कथित झोलाछाप के पास ले गई थी। आरोप है कि वहां पर बच्ची की गलत इंजेक्शन लगाने से मौत हो गई। बच्ची की मौत के बाद झोलाछाप मां को रोता हुआ क्लीनिक में छोड़कर भाग निकला। महिला ने घटना की जानकारी अपने पति शेरू ओर पुलिस को दी। महिला ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी बच्ची को बुखार था और वह दवा लेने गई थी। पहले डॉक्टर ने उसकी बच्ची को नहलाया ओर बाद में एक इंजेक्शन लगा दिया। इंजेक्शन लगते ही उसकी बच्ची की तबीयत बिगड़ने लगी और कुछ ही देर में बच्ची की मौत हो गई। आए दिन हो रहीं घटनाएं महिला ने आरोपी झोलाछाप के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। महिला रोती बिलखती रही, लेकिन उसकी झोलाछाप ने एक न सुनी और मनमर्जी से इलाज करता रहा। जिले भर में ऐसे तमाम झोलाछाप का कॉकस फैला हुआ है, जिनके यहां ऐसी घटनाएं आम होती जा रही हैं और स्वास्थ्य विभाग इन तमाम घटनाओं के बाद भी इन पर लगाम नहीं लगा पा रहा है।
What's Your Reaction?