हरदोई में बेरहमी से की गई थी अधेड़ की हत्या:पोस्टमॉर्टम में हुआ खुलासा, पेट में आंत फटी, सिर में गंभीर चोट के निशान
हरदोई में जिस हत्या के मामले को लेकर पुलिस लीपापोती कर रही थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद उस मामले ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए है। पाली पुलिस ने इस मामले में प्रेस नोट जारी कर आरोपी को क्लीन चिट और मृतक को ही आरोपी बना देने का काम किया था। वहीं पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मृतक की बेरहमी से हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में अधेड़ की मौत पेट में आंत फटने और सर पर दो गंभीर चोट के निशान मिले है। जबकि पुलिस ने प्रेस नोट में बिना पोस्टमॉर्टम के ही मृतक की मौत की वजह चाय के साथ बिस्कुट खाने से बता दी थी। 12 बीघा खेत की जमीन को लेकर पाली कस्बा निवासी बादशाह का उसके बड़े भाई इरशाद के साथ विवाद था, गुरुवार दोनों के बीच विवाद हुआ था। मौका पाकर इरशाद ने परिवारजनों के साथ मिलकर बादशाह के ऊपर हमला बोल दिया था, पहले लात घुसो, लाठी डंडे से बुरी तरह मारा फिर गर्म पानी खौलता हुआ उसके ऊपर फेक दिया था, इससे भी मन नही भरा तो सभी ने मिलकर उसको सड़क पर घसीटा, बादशाह की बहन ने थाने पहुँचकर तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने एक न सुनी, बादशाह ने वीडियो जारी कर खुद के साथ हुई ज्यादती की दांस्ता सुनाई लेकिन पुलिस पर फर्क नहीं पड़ा। शुक्रवार रात उसकी मौत हो गई। जब पुलिस पर सवाल उठे तो आननफानन में पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर बादशाह को ही आरोपी बना दिया और उसे शराब के नशे का आदि बताते हुए स्वयं गिरकर चोट लगने की पुष्टि कर दी, पुलिस यही नही रुकी उसने मौत का कारण भी लिख दिया। प्रेस नोट के मुताबिक बादशाह ने मरने से पहले चाय के साथ बिस्कुट लिया था, इसके कारण उसे उल्टी हुई और उसकी मौत हो गई। जबकि रविवार को आई पोस्टमॉर्टम के अनुसार बादशाह के पेट की आंते फट गई थी, इसके चलते उसकी मौत हुई थी। साथ ही उसके सिर पर चोट के दो गंभीर निशान मिले, बाई जांघ और कंधे पर भी चोट के निशान थे।
What's Your Reaction?