हाथरस में तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार:शहर के बीचो-बीच दुकानदार पर की थी फायरिंग, कई मुकदमे हैं दर्ज
हाथरस में पुलिस ने शहर के बीचो-बीच एक दुकानदार पर फायरिंग करने के आरोपी तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनकी विरुद्ध पहले से भी मुकदमे दर्ज हैं। बता दें कि 17 अक्टूबर को रात्रि 10 बजे जब शहर के बीचो-बीच गोला वाली गली बेनीगंज में दुकानदार राजकुमार अग्रवाल पुत्र गणेशीलाल अग्रवाल अपने बेटे तनिष्क के साथ दुकान पर बैठा था तभी तीन बाइक सवार युवक वहां आए थे और इन लोगों ने राजकुमार को निशाना बनाते हुए फायरिंग कर दी थी। पूरे बाजार में मची थी अफरा-तफरी गोली राजकुमार की दुकान के शीशे में लगी थी और शीशा टूटने से राजकुमार और उसका बेटा तनिष्क घायल हो गए थे। इस घटना से पूरे बाजार में अफरा-तफरी और दहशत मच गई थी। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर छानबीन की थी। अब पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बाबू पंडित चल रहा था एक मुकदमे में वांटेड पकड़े गए हमलावरों में मोनू वशिष्ठ पुत्र विनोद वशिष्ट निवासी जाटान गली रामदरबार थाना हाथरस गेट, दुष्यन्त पौरुष पुत्र धीरेन्द्र सिह निवासी विष्णुपुरी थाना हाथरस गेट और तनुज वशिष्ठ उर्फ बाबू पण्डित पुत्र गिरीश चन्द्र निवासी बल्देव नगर थाना कोतवाली नगर शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक तीनों पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। इनमें बाबू पंडित एक मुकदमे में वांटेड भी चल रहा था।
What's Your Reaction?