हाथरस में बारातियों से की जमकर मारपीट:कई बाराती हुए घायल, तीन की हालत गंभीर, शादी समारोह में भी पड़ा खलल

हाथरस में कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला नवीपुर में शादी समारोह के दौरान बारातियों का मोहल्ले की ही कुछ युवकों से विवाद हो गया। इस दौरान इन युवकों ने बारातियों के साथ जमकर मारपीट की। इस मारपीट में 6 बाराती घायल हो गए। इनमें तीन के गंभीर चोट आई है और उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। कुछ देर के लिए शादी समारोह में खलल भी पड़ गया। अलीगढ़ के हड्डी गोदाम चौराहा निवासी रोहित की बारात कल शहर के मोहल्ला नवीपुर में आई थी। रात्रि में बारात चढ़त और दावत के बाद के बाद मोहल्ले की ही कुछ युवकों से बारातियों की आपस में कहासुनी हो गई। इसके बाद इन युवकों ने एकजुट होकर बारातियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इन पर लाठी डंडे से हमला कर दिया। इससे वहां अफरा तफरी मच गई और शादी समारोह में भी कुछ देर के लिए खलल पड़ गया। मारपीट में कई बारातियों के चोट आई है। अस्पताल में कराया भर्ती... इनमें से दूल्हे के फूफा रवि के अलावा भाई मनीष और गोपाल की काफी चोट आई है। इन तीनों को परिवार के लोग उपचार के लिए जिला अस्पताल में लेकर आए। अस्पताल में इन तीनों का उपचार किया जा रहा था।

Nov 23, 2024 - 09:30
 0  5.8k
हाथरस में बारातियों से की जमकर मारपीट:कई बाराती हुए घायल, तीन की हालत गंभीर, शादी समारोह में भी पड़ा खलल
हाथरस में कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला नवीपुर में शादी समारोह के दौरान बारातियों का मोहल्ले की ही कुछ युवकों से विवाद हो गया। इस दौरान इन युवकों ने बारातियों के साथ जमकर मारपीट की। इस मारपीट में 6 बाराती घायल हो गए। इनमें तीन के गंभीर चोट आई है और उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। कुछ देर के लिए शादी समारोह में खलल भी पड़ गया। अलीगढ़ के हड्डी गोदाम चौराहा निवासी रोहित की बारात कल शहर के मोहल्ला नवीपुर में आई थी। रात्रि में बारात चढ़त और दावत के बाद के बाद मोहल्ले की ही कुछ युवकों से बारातियों की आपस में कहासुनी हो गई। इसके बाद इन युवकों ने एकजुट होकर बारातियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इन पर लाठी डंडे से हमला कर दिया। इससे वहां अफरा तफरी मच गई और शादी समारोह में भी कुछ देर के लिए खलल पड़ गया। मारपीट में कई बारातियों के चोट आई है। अस्पताल में कराया भर्ती... इनमें से दूल्हे के फूफा रवि के अलावा भाई मनीष और गोपाल की काफी चोट आई है। इन तीनों को परिवार के लोग उपचार के लिए जिला अस्पताल में लेकर आए। अस्पताल में इन तीनों का उपचार किया जा रहा था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow