हिमाचल में कुल्लू को स्पीति से जोड़ने वाले NH बंद:6 महीने बाद बहाल होगा; अब पंजाब-हरियाणा और चंडीगढ़ के टूरिस्ट भी नहीं जा सकेंगे

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला को लाहौल स्पीति से जोड़ने वाला नेशनल हाईवे 505 आज से बंद कर दिया गया है। DC लाहौल स्पीति एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा कि ग्रांफू से लोसर तक एनएच-505 (कुंजुम टॉप) बंद करने के आदेश जारी कर दिए है। इसके बाद स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों को ग्रांफू से लोसर तक आवाजाही की इजाजत नहीं होगी। यह रोक अगले साल गर्मी शुरू होने तक लागू रहेगी। मई में जब सड़कों से बर्फ हटाई जाएगी, तब जाकर एनएच को वाहनों के लिए खोला जाएगा।इन आदेश का उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा 51 के तहत कार्रवाई होगी। इसके तहत जुर्माने के साथ साथ एक साल तक जेल का प्रावधान है। देशभर से कुंजुम दर्रा देखने को पहुंचते हैं पर्यटक कुंजुम दर्रा में बर्फ देखने के लिए पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ सहित देशभर से पर्यटक पहुंचते हैं। मगर 15 अक्टूबर के बाद क्षेत्र में आना जोखिम भरा रहता है, क्योंकि यहां कभी भी बर्फबारी शुरू हो जाती है। इससे पर्यटकों के यहां फंसने की आशंका बनी रहती है। यहां अभी से ठंड के कारण यहां ब्लैक आइस जमनी शुरू हो गई। माइनस में तापमान की वजह से यहां चलता पानी भी जम जाता है। इसे देखते हुए प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाया है। 14931 फीट की ऊंचाई पर स्थित है कुंजुम दर्रा कुंजुम दर्रे की समुद्र तल से ऊंचाई 14931 फीट है। यह क्षेत्र भारी बर्फबारी के कारण सात से आठ महीने तक बर्फ से ढका रहता है। यहां तापमान दिन में ​​​​​​​भी माइनस में रहता है। ​​​​​​ कुंजुम टॉप दर्रे वाली सड़क पर जमी बर्फ लाहौल स्पीति के डीसी ने बताया कि कुंजुम टॉप पर ठंड की वजह से सड़क पर बर्फ जम गई है। इससे अप्रिय घटनाएं होने का भय बना हुआ है। लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत यह फैसला लिया गया है। क्षेत्र की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों की वजह से यहां रेस्क्यू भी मुश्किल हो जाता है। इसलिए सावधानी जरूरी है। BRO और पुलिस ने आग्रह पर फैसला राहुल कुमार ने बताया कि बीआरओ और पुलिस अधीक्षक लाहौल स्पीति ने भी इस संबंध में यात्रियों और आम जनता की सुरक्षा के लिए इस सड़क को बंद करने का आग्रह किया था। वाया किन्नौर आना-जाना होगा स्पीति ट्राइबल जिला लाहौल स्पीति में दो टॉप है। एक रोहतांग और दूसरा कुंजुम टॉप। कुंजुम टॉप को वाहनों के लिए बंद कर ​​​​​​​दिया गया है, जबकि रोहतांग टॉप को बर्फबारी होते ही वाहनों के लिए पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। अच्छी बात यह है कि रोहतांग टनल बनने की वजह से लाहौल का देशभर से संपर्क बना रहता था। मगर कुंजुम टॉप बंद होने से स्पीति का देश दुनिया से संपर्क कट जाता है। इसके लिए लोगों को वाया किन्नौर आना पड़ता है। यानी स्पीति से देश के किसी भी हिस्से में आने-जाने के लिए लोगों को वाया किन्नौर आवाजाही करनी होगी।

Nov 23, 2024 - 09:05
 0  6.5k
हिमाचल में कुल्लू को स्पीति से जोड़ने वाले NH बंद:6 महीने बाद बहाल होगा; अब पंजाब-हरियाणा और चंडीगढ़ के टूरिस्ट भी नहीं जा सकेंगे
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला को लाहौल स्पीति से जोड़ने वाला नेशनल हाईवे 505 आज से बंद कर दिया गया है। DC लाहौल स्पीति एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा कि ग्रांफू से लोसर तक एनएच-505 (कुंजुम टॉप) बंद करने के आदेश जारी कर दिए है। इसके बाद स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों को ग्रांफू से लोसर तक आवाजाही की इजाजत नहीं होगी। यह रोक अगले साल गर्मी शुरू होने तक लागू रहेगी। मई में जब सड़कों से बर्फ हटाई जाएगी, तब जाकर एनएच को वाहनों के लिए खोला जाएगा।इन आदेश का उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा 51 के तहत कार्रवाई होगी। इसके तहत जुर्माने के साथ साथ एक साल तक जेल का प्रावधान है। देशभर से कुंजुम दर्रा देखने को पहुंचते हैं पर्यटक कुंजुम दर्रा में बर्फ देखने के लिए पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ सहित देशभर से पर्यटक पहुंचते हैं। मगर 15 अक्टूबर के बाद क्षेत्र में आना जोखिम भरा रहता है, क्योंकि यहां कभी भी बर्फबारी शुरू हो जाती है। इससे पर्यटकों के यहां फंसने की आशंका बनी रहती है। यहां अभी से ठंड के कारण यहां ब्लैक आइस जमनी शुरू हो गई। माइनस में तापमान की वजह से यहां चलता पानी भी जम जाता है। इसे देखते हुए प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाया है। 14931 फीट की ऊंचाई पर स्थित है कुंजुम दर्रा कुंजुम दर्रे की समुद्र तल से ऊंचाई 14931 फीट है। यह क्षेत्र भारी बर्फबारी के कारण सात से आठ महीने तक बर्फ से ढका रहता है। यहां तापमान दिन में ​​​​​​​भी माइनस में रहता है। ​​​​​​ कुंजुम टॉप दर्रे वाली सड़क पर जमी बर्फ लाहौल स्पीति के डीसी ने बताया कि कुंजुम टॉप पर ठंड की वजह से सड़क पर बर्फ जम गई है। इससे अप्रिय घटनाएं होने का भय बना हुआ है। लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत यह फैसला लिया गया है। क्षेत्र की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों की वजह से यहां रेस्क्यू भी मुश्किल हो जाता है। इसलिए सावधानी जरूरी है। BRO और पुलिस ने आग्रह पर फैसला राहुल कुमार ने बताया कि बीआरओ और पुलिस अधीक्षक लाहौल स्पीति ने भी इस संबंध में यात्रियों और आम जनता की सुरक्षा के लिए इस सड़क को बंद करने का आग्रह किया था। वाया किन्नौर आना-जाना होगा स्पीति ट्राइबल जिला लाहौल स्पीति में दो टॉप है। एक रोहतांग और दूसरा कुंजुम टॉप। कुंजुम टॉप को वाहनों के लिए बंद कर ​​​​​​​दिया गया है, जबकि रोहतांग टॉप को बर्फबारी होते ही वाहनों के लिए पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। अच्छी बात यह है कि रोहतांग टनल बनने की वजह से लाहौल का देशभर से संपर्क बना रहता था। मगर कुंजुम टॉप बंद होने से स्पीति का देश दुनिया से संपर्क कट जाता है। इसके लिए लोगों को वाया किन्नौर आना पड़ता है। यानी स्पीति से देश के किसी भी हिस्से में आने-जाने के लिए लोगों को वाया किन्नौर आवाजाही करनी होगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow