होटल हारमनी इन के 13 आरोपियों को मिली जमानत:मेरठ में 21 अक्टूबर को पुलिस ने मारा था छापा, चलता मिला था कसीनो
मेरठ में गढ़ रोड स्थित होटल हारमनी इन में कसीनो पर दांव लगवाने के मामले में सभी 13 आरोपियों को मंगलवार को जमानत मिल गई। जमानत में ये भी शर्त रखी गई है कि आरोपी शहर छोड़ने से पहले पुलिस की अनमुति लेंगे। विवेचना में पुलिस को पूरा सहयोग करेंगे। नौचंदी थाना क्षेत्र के गढ़ रोड पर होटल हारमनी इन में 21 अक्टूबर को पुलिस ने कसीनो पकड़ा था। इस मामले में नौचंदी थाने में शास्त्रीनगर निवासी होटल मालिक भाजपा नेता नवीन अरोड़ा, गौरव कंसल, मोहित टंडन, संजय अरोड़ा, राजकुमार, राजीव गुलाटी, देवेंद्र कुमार सेठी, राकेश सहगल, मैनेजर आदिल चौधरी और होटल के हिस्सेदार राजेश मिगलानी, रजत सिंह, राजेश जुनेजा, अशोक तनेजा, अमित चांदना और हिमांशु कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया था जहां पर उनको अंतरिम जमानत मिल गई थी। सीनियर एडवोकेट अनिल कुमार बख्शी ने बताया कि मंगलवार को अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट संख्या एक नदीम अवनर की अदालत ने सुनवाई के दौरान सभी 13 आरोपियों को जमानत दे दी। अनिल कुमार बख्शी ने बताया कि जमानत ऑर्डर में ये शर्त रखी गई है कि जमानत अवधि में रहने के लिए आरोपी किसी अपराध में शामिल नहीं होंगे। विवेचना के कोई साक्ष्य नहीं मिटाएंगे। शहर से बाहर जाने के लिए पुलिस से अनुमति लेंगे। दो फरार आरोपियों की तलाश में दबिश सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने बताया कि फरार चल दो आरोपी होटल कर्मचारी हिमांशु कुमार और रजत सिंह की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। दोनों को पकड़कर कोर्ट में पेश किया जाएगा। शराब पराेसने वाली युवतियों को बयान के लिए बुलाया जा रहा पुलिस ने कसीनो के दौरान शराब परोसने वाली महिलाओं को भी बयान के लिए बुलाया है। वहीं, अभी तक पुलिस को कसीनो के खेल में इस्तेमाल की गई टेबल नहीं मिली है।
What's Your Reaction?