अजहर अकादमी ने भोपाल को 4–1 से हराया:केनरा बैंक’ गंगापुर’ चरखारी और झांसी के बीच होगा मुकाबला

महोबा के चरखारी में चल ऐतिहासिक और धार्मिक मेले में आयोजित अखिल भारतीय बुंदेलखंड हॉकी टूर्नामेंट के पांचवें दिन क्वार्टर फाईनल मैच में अजहर अकादमी चरखारी ने भोपाल को एक तरफा मुकाबले में 4–1 से और एलबीएम झांसी ने झांसी हॉस्टल को हराया। सेमीफाइनल मैच शनिवार को डाक बंगला मैदान में खेले जाएंगे। आपको बता दें कि मेला सहस्त्र श्रीस्वामी गोवर्धन्नाथ जू महाराज के उपलब्ध्य में चल रहे 80वें अखिल भारतीय हाकी टूर्नामेंट के पांचवें दिन क्वार्टर फाईनल में स्थान बनाने के लिए चार टीमों का मुकाबला हुआ। जिसमें पहला मैच स्थानीय टीम अजहर अकादमी और भोपाल के बीच खेला गया। मैच में मेजबान चरखारी के युवा खिलाड़ियों को जोहर एक बार फिर देखने को मिला। भोपाल की मजबूत टीम मेजबान टीम के सामने बोनी साबित होती नजर आयी। खेल के दोनों ही हाफ में चरखारी की टीम ने अपना जोहर दिखाया। जिसमें खेल शुरू होते ही चरखारी के संजय ने फील्ड गोल करते हुए बढ़त बनायी। पहले हाफ के 21वें मिनट में चरखारी को पैनाल्टी कार्नर मिला। जिसे गोल में तब्दील करने में ओम ने चूक नहीं की। 2–0 की बढ़त बना ली। दूसरे हाफ में राशिद हुसैन ने फील्ड गोल किया। लेकिन 51वें मिनट में भोपाल के कासिफ ने एक गोल करते हुए बढ़त को कम किया। लेकिन आखिरी क्षण में भोपाल के गोल कीपर द्वारा गेंद को गलत तरीके से दबाने पर रैफरी फीरोज दाद ने स्ट्रोक दिया। ​​​​​​​ जिसे चरखारी के शफकत हुसैन ने गोल कर दिया और अपनी टीम को 4–1 से जीत दिलाई। मैदान में स्थानीय टीम की जीत का जश्न देखने लायक रहा तथा दर्शकों ने चहेते खिलाड़ियों को जमकर इनाम भी दिया। सेमी फाइनल में स्थान बनाने के लिए हुआ दूसरा मैच एलबीएम झांसी और हास्टल झांसी के बीच खेला गया। खेल शुरू होते ही एलबीएम झांसी के सुशील ने फील्ड गोल कर दिया। एक गोल से पिछड़ती हॉस्टल टीम ने काउण्टर अटैक जारी किए। पूरी तरह से एलबीएम के ऊपर हावी हो गयी। जिसमें एक के बाद एक हमले करने का लाभ हॉस्टल को मिला और खेल के तीसरे मिनट में आशीष ने गोल दागते हुए अपनी टीम को बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया। जैसे ही दोनों टीमों के बीच बराबरी हुई। वैसे ही मैदानी आक्रमण के साथ ही दर्शकों का रोमांच सातवें आसमान पर पहुंच गया। 17वें मिनट में हॉस्टल के राघवेन्द्र ने फिर बढ़त बना ली। लेकिन आखिरी क्षण में एलबीएम के अतुल ने गोल दागते हुए बराबरी कर ली। मैच के निर्णय के लिए पैनाल्टी शूट आउट कराया गया। जिसमें हॉस्टल ने एलवीएम को 3–2 से हराते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। सेमीफाइनल मैच शनिवार को केनरा बैंक बैंगलुरू’ गंगापुर बिहार’ अजहर एकाडमी चरखारी और हास्टल झांसी के बीच खेला जाएगा।

Nov 29, 2024 - 19:20
 0  19.3k
अजहर अकादमी ने भोपाल को 4–1 से हराया:केनरा बैंक’ गंगापुर’ चरखारी और झांसी के बीच होगा मुकाबला
महोबा के चरखारी में चल ऐतिहासिक और धार्मिक मेले में आयोजित अखिल भारतीय बुंदेलखंड हॉकी टूर्नामेंट के पांचवें दिन क्वार्टर फाईनल मैच में अजहर अकादमी चरखारी ने भोपाल को एक तरफा मुकाबले में 4–1 से और एलबीएम झांसी ने झांसी हॉस्टल को हराया। सेमीफाइनल मैच शनिवार को डाक बंगला मैदान में खेले जाएंगे। आपको बता दें कि मेला सहस्त्र श्रीस्वामी गोवर्धन्नाथ जू महाराज के उपलब्ध्य में चल रहे 80वें अखिल भारतीय हाकी टूर्नामेंट के पांचवें दिन क्वार्टर फाईनल में स्थान बनाने के लिए चार टीमों का मुकाबला हुआ। जिसमें पहला मैच स्थानीय टीम अजहर अकादमी और भोपाल के बीच खेला गया। मैच में मेजबान चरखारी के युवा खिलाड़ियों को जोहर एक बार फिर देखने को मिला। भोपाल की मजबूत टीम मेजबान टीम के सामने बोनी साबित होती नजर आयी। खेल के दोनों ही हाफ में चरखारी की टीम ने अपना जोहर दिखाया। जिसमें खेल शुरू होते ही चरखारी के संजय ने फील्ड गोल करते हुए बढ़त बनायी। पहले हाफ के 21वें मिनट में चरखारी को पैनाल्टी कार्नर मिला। जिसे गोल में तब्दील करने में ओम ने चूक नहीं की। 2–0 की बढ़त बना ली। दूसरे हाफ में राशिद हुसैन ने फील्ड गोल किया। लेकिन 51वें मिनट में भोपाल के कासिफ ने एक गोल करते हुए बढ़त को कम किया। लेकिन आखिरी क्षण में भोपाल के गोल कीपर द्वारा गेंद को गलत तरीके से दबाने पर रैफरी फीरोज दाद ने स्ट्रोक दिया। ​​​​​​​ जिसे चरखारी के शफकत हुसैन ने गोल कर दिया और अपनी टीम को 4–1 से जीत दिलाई। मैदान में स्थानीय टीम की जीत का जश्न देखने लायक रहा तथा दर्शकों ने चहेते खिलाड़ियों को जमकर इनाम भी दिया। सेमी फाइनल में स्थान बनाने के लिए हुआ दूसरा मैच एलबीएम झांसी और हास्टल झांसी के बीच खेला गया। खेल शुरू होते ही एलबीएम झांसी के सुशील ने फील्ड गोल कर दिया। एक गोल से पिछड़ती हॉस्टल टीम ने काउण्टर अटैक जारी किए। पूरी तरह से एलबीएम के ऊपर हावी हो गयी। जिसमें एक के बाद एक हमले करने का लाभ हॉस्टल को मिला और खेल के तीसरे मिनट में आशीष ने गोल दागते हुए अपनी टीम को बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया। जैसे ही दोनों टीमों के बीच बराबरी हुई। वैसे ही मैदानी आक्रमण के साथ ही दर्शकों का रोमांच सातवें आसमान पर पहुंच गया। 17वें मिनट में हॉस्टल के राघवेन्द्र ने फिर बढ़त बना ली। लेकिन आखिरी क्षण में एलबीएम के अतुल ने गोल दागते हुए बराबरी कर ली। मैच के निर्णय के लिए पैनाल्टी शूट आउट कराया गया। जिसमें हॉस्टल ने एलवीएम को 3–2 से हराते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। सेमीफाइनल मैच शनिवार को केनरा बैंक बैंगलुरू’ गंगापुर बिहार’ अजहर एकाडमी चरखारी और हास्टल झांसी के बीच खेला जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow