अडाणी एंटरप्राइजेज का मुनाफा आठ गुना बढ़ा:जुलाई-सितंबर तिमाही में प्रॉफिट 1,742 करोड़ रुपए रहा, शेयर करीब 2% चढ़ा
अडाणी एंटरप्राइजेज का जुलाई-सितंबर तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर लगभग आठ गुना बढ़कर 1,742 करोड़ रुपए हो गया है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 228 करोड़ रुपए था। वहीं अडाणी एंटरप्राइजेज की दूसरी तिमाही में आय (रेवेन्यू) 16% बढ़कर 22,608 करोड़ हो गई है। एक साल पहले की समान तिमाही में रेवेन्यू 19,546 करोड़ रुपए था। कंपनी ने 29 अक्टूबर को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर करीब 2% चढ़ा रिजल्ट आने के बाद अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 1.55% बढ़कर 2842 रुपए पर बंद हुआ। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप भी 3.28 लाख करोड़ रुपए हो गया है। बीते एक महीने में कंपनी का शेयर करीब 9% गिरा है। वहीं पिछले छह महीने में इसका शेयर 7% घटा है। पिछले एक साल में इसने निवेशकों को 24% रिटर्न दिया है। एनसीडी के जरिए 2,000 करोड़ रुपए जुटाएगी कंपनी कंपनी ने नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर यानी NCD जारी करके 2,000 करोड़ रुपए जुटाने का भी फैसला किया है। NCD पब्लिक इश्यू के माध्यम से एक या अधिक किश्तों में जारी किए जाएंगे। इससे पहले, अक्टूबर 2024 में, अडाणी एंटरप्राइजेज ने QIP के माध्यम से संस्थागत निवेशकों से 4,200 करोड़ रुपए जुटाए थे, जिसमें क्वांट म्यूचुअल फंड सबसे बड़ा निवेशक बनकर उभरा था। 1988 में अडाणी एंटरप्राइजेज की स्थापना हुई थी अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड अडाणी ग्रुप की कंपनियों का एक हिस्सा है। 1988 में गौतम अडाणी ने एंटरप्राजेज की स्थापना की थी। कंपनी के चेयरमैन गौतम अडाणी, मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश अडाणी और CEO विनय प्रकाश हैं। कंपनी एनर्जी और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर काम करती है। अडाणी एंटरप्राइजेज देश का सबसे बड़ बिजनेस इनक्यूबेटर है। यह कंपनी एनर्जी एंड यूटिलिटी, ट्रांसपोर्टेशन एंड लॉजिस्टिक्स, कंज्यूमर गुड्स और प्राइमरी इंडस्ट्री के क्षेत्र में काम करती है।
What's Your Reaction?