अयोध्या में यातायात पुलिस ने जारी किया रूट डायवर्जन प्लान:दीपोत्सव पर 29 अक्टूबर रात 12 बजे से 31 अक्टूबर दोपहर 12 बजे तक लागू रहेगा

प्रान्तीयकृत दीपोत्सव कार्यक्रम के लिए यातायात पुलिस ने वाहनों के आवागमन के लिए वाह्य और अंतर जनपदीय रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है। यह डायवर्जन 29 अक्तूबर को रात 12 बजे से 31 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे तक लागू रहेगा। यातायात पुलिस के मुताबिक, बाहरी जिले के (मालवाहक भारी वाहन, ट्रक, डीसीएम, ट्रैक्टर) पर डायवर्जन लागू होगा। हालांकि आवश्यक सेवाओं और एम्बुलेंस गाड़ी के लिए डायवर्जन लागू नहीं रहेगा। बाहरी जिलों के वाहनों के लिए डायवर्जन प्लान- 1. लखनऊ की ओर से-अयोध्या होकर जनपद गोरखपुर/बस्ती की ओर जाने वाली गाड़ियों को बाराबंकी से जरवल रोड, गोण्डा, मनकापुर, हरेैया, बस्ती, गोरखपुर की ओर डायर्वजन किया जायेगा। 2. गोण्डा/बलरामपुर की ओर से-अयोध्या होकर जनपद लखनऊ/बाराबंकी की तरफ से जाने वाले भारी गाड़ियों को गोण्डा या मनकापुर से ही होकर कर्नेलगंज, जरवल रोड, रामनगर चौराहा होते हुए जनपद बाराबंकी, लखनऊ की ओर डायर्वजन किया जायेगा। 3. प्रयागराज- सुल्तानपुर की ओर से-अयोध्या होकर जनपद बस्ती/गोरखपुर को जाने वाले वाहनों को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से अम्बेडकरनगर होते हुए बस्ती, गोरखपुर की ओर डायर्वजन किया जायेगा। 4. अम्बेडकनगर की ओर से-अयोध्या होकर जनपद बस्ती-गोरखपुर जाने वाले वाहनों को अम्बेडकरनगर से टाण्डा कलवारी पुल होते हुए बस्ती की तरफ डायर्वजन किया जायेगा। 5. रायबरेली, अमेठी की ओर से जनपद अयोध्या होकर बस्ती- गोरखपुर की ओर आने वाले वाहनों को जगदीशपुर अयोध्या मार्ग से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे वाया अम्बेडकरनगर होते हुए बस्ती, गोरखपुर की ओर डायर्वजन किया जायेगा। 6.आजमगढ़, अम्बेडकरनगर से अयोध्या होकर लखनऊ की ओर जाने वाले वाहनों को अम्बेडकरनगर से दोस्तपुर (सुल्तानपुर) मार्ग से पूर्वांचल एक्प्रेस-वे पर डायर्वजन किया जायेगा। 7. जनपद गोरखपुर, बस्ती से आने वाले भारी वाहनों (मालवाहक भारी वाहन, ट्रक, डीसीएम, टैक्टर आदि) को कलवारी, टाण्डा (अम्बेडकरनगर) होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से लखनऊ की तरफ डायर्वजन किया जायेगा। 8. जनपद बहाराइच की ओर से बारांबकी की तरफ आने वाले भारी वाहनों को टिकोरा मोड़ से चहलारी पुल (घाघरा नदी) से रेउसा से बिसवां से सिधौली या खैराबार होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे। क्योंकि रामनगर बाराबंकी मे अवस्थित मरकामऊ का पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण भारी वाहनों का गुजरना इससे प्रतिबन्धित है। वही एम्बुलेंस सेवाओं के लिए कोई डायवर्जन लागू नहीं रहेगा। अन्तःजनपदीय ट्रैफिक डायवर्जन प्लान अयोध्या धाम में 29 अक्टूबर को रात 12 बजे से 31 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे तक यातायात डायवर्जन लागू रहेगा। 1. लक्कड़मंडी चौराहा से पुराना सरयू पुल नयाघाट की तरफ मार्ग पूर्णतयः प्रतिबन्धित रहेगा। सभी प्रकार के वाहनों को बस्ती बाईपास होकर अपने गन्तव्य को जाएंगे। 2. साकेत पेट्रोल पंप बैरियर से नयाघाट, पुराना सरयू पुल की तरफ (दीपोत्सव कार्यक्रम में आमंत्रित महानुभावों को छोड़कर मार्ग प्रतिबन्धित रहेगा। 3. रामघाट चौराहे से तपस्वी छावनी की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। 4 दीन बन्धु नेत्र चिकित्सालय से छोटी छावनी की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। 5. परमा एकेडमी गली परिक्रमा मार्ग से हनुमानगढ़ी की तरफ आने समस्त प्रकार के वाहनों को प्रतिबन्धित किया जायेगा और स्थानीय निवासी हेतु कांसीराम कालोनी होकर आसिफ बाग, परिक्रमा मार्ग होते हुए अपने गन्तव्य को जाएंगे। 6.विद्या कुण्ड से जैन मन्दिर की तरफ समस्त वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा। 7. उदया चौराहा से सभी प्रकार के वाहनों का टेढी बाजार की तरफ प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा। स्थानीय निवासी गैस गोदाम एवं चूड़मणि चौराहा से अपने गंतव्य को जायेंगे। 8. राजघाट बन्धे से नयाघाट की तरफ प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।आवश्यक सेवाओं एवं एम्बुलेंस वाहन हेतु डायवर्जन लागू नहीं रहेगा।

Oct 27, 2024 - 10:00
 55  501.8k
अयोध्या में यातायात पुलिस ने जारी किया रूट डायवर्जन प्लान:दीपोत्सव पर 29 अक्टूबर रात 12 बजे से 31 अक्टूबर दोपहर 12 बजे तक लागू रहेगा
प्रान्तीयकृत दीपोत्सव कार्यक्रम के लिए यातायात पुलिस ने वाहनों के आवागमन के लिए वाह्य और अंतर जनपदीय रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है। यह डायवर्जन 29 अक्तूबर को रात 12 बजे से 31 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे तक लागू रहेगा। यातायात पुलिस के मुताबिक, बाहरी जिले के (मालवाहक भारी वाहन, ट्रक, डीसीएम, ट्रैक्टर) पर डायवर्जन लागू होगा। हालांकि आवश्यक सेवाओं और एम्बुलेंस गाड़ी के लिए डायवर्जन लागू नहीं रहेगा। बाहरी जिलों के वाहनों के लिए डायवर्जन प्लान- 1. लखनऊ की ओर से-अयोध्या होकर जनपद गोरखपुर/बस्ती की ओर जाने वाली गाड़ियों को बाराबंकी से जरवल रोड, गोण्डा, मनकापुर, हरेैया, बस्ती, गोरखपुर की ओर डायर्वजन किया जायेगा। 2. गोण्डा/बलरामपुर की ओर से-अयोध्या होकर जनपद लखनऊ/बाराबंकी की तरफ से जाने वाले भारी गाड़ियों को गोण्डा या मनकापुर से ही होकर कर्नेलगंज, जरवल रोड, रामनगर चौराहा होते हुए जनपद बाराबंकी, लखनऊ की ओर डायर्वजन किया जायेगा। 3. प्रयागराज- सुल्तानपुर की ओर से-अयोध्या होकर जनपद बस्ती/गोरखपुर को जाने वाले वाहनों को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से अम्बेडकरनगर होते हुए बस्ती, गोरखपुर की ओर डायर्वजन किया जायेगा। 4. अम्बेडकनगर की ओर से-अयोध्या होकर जनपद बस्ती-गोरखपुर जाने वाले वाहनों को अम्बेडकरनगर से टाण्डा कलवारी पुल होते हुए बस्ती की तरफ डायर्वजन किया जायेगा। 5. रायबरेली, अमेठी की ओर से जनपद अयोध्या होकर बस्ती- गोरखपुर की ओर आने वाले वाहनों को जगदीशपुर अयोध्या मार्ग से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे वाया अम्बेडकरनगर होते हुए बस्ती, गोरखपुर की ओर डायर्वजन किया जायेगा। 6.आजमगढ़, अम्बेडकरनगर से अयोध्या होकर लखनऊ की ओर जाने वाले वाहनों को अम्बेडकरनगर से दोस्तपुर (सुल्तानपुर) मार्ग से पूर्वांचल एक्प्रेस-वे पर डायर्वजन किया जायेगा। 7. जनपद गोरखपुर, बस्ती से आने वाले भारी वाहनों (मालवाहक भारी वाहन, ट्रक, डीसीएम, टैक्टर आदि) को कलवारी, टाण्डा (अम्बेडकरनगर) होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से लखनऊ की तरफ डायर्वजन किया जायेगा। 8. जनपद बहाराइच की ओर से बारांबकी की तरफ आने वाले भारी वाहनों को टिकोरा मोड़ से चहलारी पुल (घाघरा नदी) से रेउसा से बिसवां से सिधौली या खैराबार होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे। क्योंकि रामनगर बाराबंकी मे अवस्थित मरकामऊ का पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण भारी वाहनों का गुजरना इससे प्रतिबन्धित है। वही एम्बुलेंस सेवाओं के लिए कोई डायवर्जन लागू नहीं रहेगा। अन्तःजनपदीय ट्रैफिक डायवर्जन प्लान अयोध्या धाम में 29 अक्टूबर को रात 12 बजे से 31 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे तक यातायात डायवर्जन लागू रहेगा। 1. लक्कड़मंडी चौराहा से पुराना सरयू पुल नयाघाट की तरफ मार्ग पूर्णतयः प्रतिबन्धित रहेगा। सभी प्रकार के वाहनों को बस्ती बाईपास होकर अपने गन्तव्य को जाएंगे। 2. साकेत पेट्रोल पंप बैरियर से नयाघाट, पुराना सरयू पुल की तरफ (दीपोत्सव कार्यक्रम में आमंत्रित महानुभावों को छोड़कर मार्ग प्रतिबन्धित रहेगा। 3. रामघाट चौराहे से तपस्वी छावनी की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। 4 दीन बन्धु नेत्र चिकित्सालय से छोटी छावनी की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। 5. परमा एकेडमी गली परिक्रमा मार्ग से हनुमानगढ़ी की तरफ आने समस्त प्रकार के वाहनों को प्रतिबन्धित किया जायेगा और स्थानीय निवासी हेतु कांसीराम कालोनी होकर आसिफ बाग, परिक्रमा मार्ग होते हुए अपने गन्तव्य को जाएंगे। 6.विद्या कुण्ड से जैन मन्दिर की तरफ समस्त वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा। 7. उदया चौराहा से सभी प्रकार के वाहनों का टेढी बाजार की तरफ प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा। स्थानीय निवासी गैस गोदाम एवं चूड़मणि चौराहा से अपने गंतव्य को जायेंगे। 8. राजघाट बन्धे से नयाघाट की तरफ प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।आवश्यक सेवाओं एवं एम्बुलेंस वाहन हेतु डायवर्जन लागू नहीं रहेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow