आजमगढ़ में जमीनी विवाद में रिटायर्ड सिपाही की हत्या:नाली सफाई को लेकर पट्टीदारों से एक दिन पूर्व हुई थी कहासुनी, मौके पर पहुंची पुलिस
आजमगढ़ जिले के जीयनपुर थाना क्षेत्र के जमीन हरखोरी (लढ़िया) गांव के नरसिंह यादव (65) की जमीनी विवाद में हत्या का मामला सामने आया है। नरसिंह यादव पांच वर्ष पहले यूपी पुलिस में सिपाही के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। गांव के पड़ोसी सुधीर यादव और मोनू यादव से नाली को लेकर विवाद काफी दिनों से चल रहा था। इस मामले में सोमवार को दोपहर में नरसिंह यादव अपने घर के बगल से जा रही नाली को जाम होने की वजह से साफ सफाई करके कचरे को साइड में कर दिए कचरे का पानी विपक्षी के जमीन में बह कर चला गया। जिसको लेकर विपक्षियों द्वारा कहा सुनी की गई फिर मामला शांत हो गया। इलाज के दौरान तोड़ा दम इस मामले में बरामदें में सो रहे नरसिंह यादव के बेटे गोलू को देर रात विपक्षियों ने बरामदे से खींचकर बाहर लाकर मारपीट करने लगे। शोर सुनकर नरसिंह यादव अपने बेटे को बचाने के लिए दौड़े तब तक विपक्षियों द्वारा नरसिंह यादव के ऊपर ईंट पत्थर से हमला कर दिया गया। जिससे बाप बेटे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों और ग्रामीणों द्वारा गंभीर रूप से घायल अवस्था में नरसिंह यादव और उनके बेटे गोलू को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान नरसिंह यादव की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही जीयनपुर थाने की पुलिस और सीओ सगड़ी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि घर में शादी की तैयारी चल रही थी। पर इस घटना से शादी की खुशियां मातम में बदल गई।
What's Your Reaction?