कन्नौज सड़क हादसे में बरेली के डॉक्टर की मौत:परिवार में सबसे छोटे थे डॉ नरदेव गंगवार, नही हुई थी शादी
कन्नौज में हुए सड़क हादसे में बरेली के डॉक्टर समेत पांच डॉक्टरों की मौत यूपी के कन्नौज में हुए सड़क हादसे में बरेली के भी एक डॉक्टर की मौत हुई है। डॉक्टर की मौत के बाद उनके परिवार में कोहराम मच गया है। 35 वर्षीय डॉ नरदेव पुत्र राम लखन गंगवार सैफई में एम डी की पढ़ाई कर रहे थे। डॉ नरदेव गंगवार मंगलवार की शाम को अपने दोस्त की शादी में स्कॉर्पियो से लखनऊ गए थे। उनके साथ ने 5 और डॉक्टर भी गए थे। लखनऊ से वापिस आते वक्त तेज रफ्तार स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में 5 डॉक्टरों की मौत हो गई। सभी भाइयों में सबसे छोटे थे डॉक्टर नरदेव 35 वर्षीय डॉ नरदेव गंगवार ने अभी शादी नही की थी। बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र के गुलशन नगर के रहने वाले डॉ नरदेव गंगवार 3 भाई और एक बहन में सबसे छोटे थे। उनकी सड़क हादसे में मौत की खबर लगते ही उनके भाई कन्नौज रवाना हो गए हैं। वही परिवार के लोगो को अभी इस दुखद हादसे के बारे में नहीं बताया गया है। नरदेव के पिता राम लखन गंगवार 2017 में पुलिस विभाग से रिटायर हुए थे। वो अब घर पर ही रहते है। अभी उनको इस हादसे की जानकारी नहीं दी गई है। हादसे में जान गवाने वाले डॉक्टर डॉ नरदेव गंगवार पुत्र राम लखन गंगवार, गुलशन नगर, नवाबगंज बरेली डॉ अनिरुद्ध वर्मा पुत्र पवन कुमार वर्मा, उम्र 29 साल, निवासी राधा विहार एक्सटेंशन कमला नगर आगरा डॉ संतोष कुमार पुत्र जीतनारायण उम्र 46 साल, निवासी रज पूर्वा बाग भाग 3 भदोही, सैफई मेडिकल कालेज के टाइप 2 ब्लॉक 306 न्यू कैंपस सैफई इटावा में रहता था। डॉ अरुण कुमार पुत्र अंगद लाल निवासी तेरा मल्लू मोचीपुर कन्नौज। घायल डॉ जयवीर सिंह पुत्र करन सिंह उम्र 39 साल, निवासी बुद्ध विहार मुरादाबाद जबकि एक व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
What's Your Reaction?