कमलेश फाइटर पर जल्द लगेगा गैंगस्टर:गैंग का लीडर कमलेश फाइटर और शानू लफ्फाज समेत 6 शातिर अपराधी गैंग के सदस्य

जेल में बंद कमलेश फाइटर के खिलाफ कानपुर पुलिस जल्द ही गैंगस्टर की कार्रवाई करेगी। पुलिस ने गैंगचार्ट तैयार कर लिया है। कमलेश के खिलाफ 7 गंभीर अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। इसमें से तीन में पुलि​स चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। अन्य मामलों में भी जल्द चार्जशीट दाखिल होगी। कमलेश फाइटर की ​हिस्ट्रीशीट पुलिस पहले ही खोल चुकी है। पूरे शहर में फैला रखा था वसूली का सिंडीकेट एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर कमलेश फाइटर शहर में वसूली का गैंग चला रहा था। वसूलीबाजों के खिलाफ अभियान के तहत कमलेश के खिलाफ 7 मुकदमें दर्ज हुए थे। हाल ही में नजीराबाद पुलिस ने तीन मुकदमों में चार्जशीट दाखिल की थी, अन्य मुकदमों में भी जल्द चार्जशीट लगेगी। कमलेश फाइटर का गैंग चार्ट तैयार कर लिया गया है। गैंग का लीडर कमलेश फाइटर है। इसके साथ ही गैंग में सदस्य शानू लफ्फाज, संजय पाल, सूरज कुमार उर्फ मजनू, मुशीर खान, मो. रियाज, राजा त्रिपाठी उर्फ प्रदीप त्रिपाठी गैंग के सदस्य हैं। एडीसीपी ने बताया कि शातिर कमलेश फाइटर ने शहर में वसूली का सिंडीकेट बना रखा था। इसमें शहर के अलग-अलग हिस्से में शातिर अपराधियों को सदस्य बनाकर निर्माणाधीन बिल्डिंगों का इनपुट मांगता था। इसके बाद निर्माणाधीन मकानों में नक्शा के विपरीत या मानक का पालन नहीं करने पर केडीए में आईजीआरएस से शिकायत करवाता था। इसके बाद मानक के विपरीत बन रही भवन मालिकों और बिल्डरों से लाखों रुपए की वसूली करता था। अब यह गैंग दोबारा फिर से खड़ा नहीं हो सके इसलि​ए कमलेश फाइटर की हिस्ट्रीशीट खोलने के बाद अब जल्द ही गैंगस्टर की की कार्रवाई की जाएगी।

Nov 8, 2024 - 16:15
 62  501.8k
कमलेश फाइटर पर जल्द लगेगा गैंगस्टर:गैंग का लीडर कमलेश फाइटर और शानू लफ्फाज समेत 6 शातिर अपराधी गैंग के सदस्य
जेल में बंद कमलेश फाइटर के खिलाफ कानपुर पुलिस जल्द ही गैंगस्टर की कार्रवाई करेगी। पुलिस ने गैंगचार्ट तैयार कर लिया है। कमलेश के खिलाफ 7 गंभीर अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। इसमें से तीन में पुलि​स चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। अन्य मामलों में भी जल्द चार्जशीट दाखिल होगी। कमलेश फाइटर की ​हिस्ट्रीशीट पुलिस पहले ही खोल चुकी है। पूरे शहर में फैला रखा था वसूली का सिंडीकेट एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर कमलेश फाइटर शहर में वसूली का गैंग चला रहा था। वसूलीबाजों के खिलाफ अभियान के तहत कमलेश के खिलाफ 7 मुकदमें दर्ज हुए थे। हाल ही में नजीराबाद पुलिस ने तीन मुकदमों में चार्जशीट दाखिल की थी, अन्य मुकदमों में भी जल्द चार्जशीट लगेगी। कमलेश फाइटर का गैंग चार्ट तैयार कर लिया गया है। गैंग का लीडर कमलेश फाइटर है। इसके साथ ही गैंग में सदस्य शानू लफ्फाज, संजय पाल, सूरज कुमार उर्फ मजनू, मुशीर खान, मो. रियाज, राजा त्रिपाठी उर्फ प्रदीप त्रिपाठी गैंग के सदस्य हैं। एडीसीपी ने बताया कि शातिर कमलेश फाइटर ने शहर में वसूली का सिंडीकेट बना रखा था। इसमें शहर के अलग-अलग हिस्से में शातिर अपराधियों को सदस्य बनाकर निर्माणाधीन बिल्डिंगों का इनपुट मांगता था। इसके बाद निर्माणाधीन मकानों में नक्शा के विपरीत या मानक का पालन नहीं करने पर केडीए में आईजीआरएस से शिकायत करवाता था। इसके बाद मानक के विपरीत बन रही भवन मालिकों और बिल्डरों से लाखों रुपए की वसूली करता था। अब यह गैंग दोबारा फिर से खड़ा नहीं हो सके इसलि​ए कमलेश फाइटर की हिस्ट्रीशीट खोलने के बाद अब जल्द ही गैंगस्टर की की कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow