कमिश्नर बोले- हिंसक भीड़ के टारगेट पर थी सर्वे टीम:कहा-पुलिस फायिरंग में कोई मौत नहीं, बलवाइयों ने पुलिस पर सामने से गोली बरसाईं
संभल में कैंप कर रहे मुरादाबाद मंडल के कमिश्नर आन्जनेय सिंह ने दैनिक भास्कर से कहा है कि संभल में हुआ बवाल सुनियोजित था। प्री प्लान तरीके से वहां पुलिस पर हमला किया गया। कमिश्नर ने कहा कि हमलावरों के टारगेट पर सर्वे करने पहुंची टीम थी। लेकिन पुलिस ने उसे सुरक्षित निकालकर सुरक्षित स्थान तक पहुंचा दिया। संभल में मौजूद कमिश्नर आन्जनेय सिंह ने दैनिक भास्कर से बातचीत की। कमिश्नर ने कहा कि संभल हिंसा में अभी तक कुल तीन मौतें हुई हैं। मरने वालों के नाम नोमान निवासी हयातनगर, बिलाल निवासी कोट गर्बी और नईम निवासी सरायतरीन हैं। क्या तीनों युवकों की मौत पुलिस फायरिंग में हुई है ? इस सवाल पर कमिश्नर का कहना था कि पुलिस फायरिंग में संभल में कोई मौत नहीं हुई है। बल्कि तीनों मौतें हिंसक भीड़ द्वारा की गई फायरिंग में हुई हैं। बड़ी तादाद में चाकू और तमंचे लेकर पहुंची थी भीड़ कमिश्नर आन्जनेय सिंह ने बताया कि संभल जामा मस्जिद पर मौजूद पुलिस फोर्स पर सुनियोजित तरीके से हमला किया गया था। ताकि पथराव और फायरिंग के बाद पुलिस मौके से भाग निकले और बिना सुरक्षा के बची सर्वे टीम पर हमला किया जा सके। भीड़ के पास बड़ी तादाद में चाकू और अवैध तमंचे थे। जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लिए लोगों से बरामद भी किया है। पहले छतों से फायरिंग की फिर आमने-सामने गोली चलाई कमिश्नर आन्जनेय सिंह ने दैनिक भास्कर से कहा कि,हमलावरों ने पहले छतों से पुलिस टीम पर फायरिंग और पथराव किया। इसके बाद सामने से भी गोली चलाई। तिराहे पर पुलिस टीम को दो तरफ से घेरकर आमने-सामने भीड़ ने पुलिस पर गोलियां चलाईं। कमिश्नर ने कहा कि जब भीड़ सामने से फायरिंग कर रही थी। उसी दौरान वाहनों में आगजनी कर रहे युवक भी उसकी चपेट में आ गए। हिंसक भीड़ की फायरिंग में घायल हुए युवकों में से तीन की मौत हो गई है। जबकि अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। कमिश्नर ने बताया कि हमलावर भीड़ की फायरिंग में संभल सर्किल के सीओ के पैर में गोली लगी है। एसपी का पीआरओ भी गोली लगने से घायल हुआ है। पुलिस सभी हमलावरों को चिन्हित कर रही है। फिलहाल पूरी तरह से शहर में शांति है और फोर्स मुस्तैद है। कमिश्नर ने जोर देकर कहा कि पुलिस फायरिंग में मौत की बात बेबुनियाद है। मरने वाले तीनों युवक भीड़ की फायरिंग में घायल होकर मरे हैं।
What's Your Reaction?