करंट की चपेट में आकर मजदूर की मौत:उन्नाव में हुआ हादसा, पॉवर हाउस के पीछे झाड़ियों की छंटाई कर रहा था
उन्नाव के दही थाना क्षेत्र में पॉवर हाउस के पास झाड़ियों की छंटाई कर रहे एक मजदूर की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना मंगलवार सुबह की है, जब मौरावां थाना क्षेत्र के हीराखेड़ा गांव निवासी 25 वर्षीय अमित यादव बिजली की हाईटेंशन लाइन के नीचे झाड़ियां काट रहा था। अचानक झाड़ी काटते वक्त एक डाल हाईटेंशन लाइन से छू गई और अमित करंट की चपेट में आकर नीचे गिर पड़ा। साथियों ने पहुंचाया अस्पताल घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद अमित के साथी बऊवा, जगजीवन और नरेंद्र ने उसे उठाकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने अमित को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन वहां पहुंचते ही डॉक्टर ने अमित को मृत घोषित कर दिया। बिजली विभाग और ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप अमित की मौत की खबर मिलते ही मां सुमित्रा, पिता राम सुमेर और बड़ा भाई मोहित का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि अमित ठेकेदार अंकित सिंह के अंडर में मजदूरी करता था। ग्रामीणों ने अमित की मौत को लेकर बिजली विभाग और ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि अमित को ठेकेदार की ओर से सुरक्षा उपकरण भी नहीं दिए गए थे। सूचना पर पहुंची दही थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष संजीव ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। आवश्यक विधिक कार्यवाही पूरी की जाएगी।
What's Your Reaction?