करवाचौथ: आज खूबसूरती से सजे एक्ट्रेक्टिव महिलाएं, देखें तैयारी। स्‍पेशल रिपोर्ट भरपूर छायेगी जब बाजार की रौनक इंडिया टुडे।

यूपी के फतेहपुर जिले में सुहागिनों का प्रमुख पर्व करवाचौथ आज मनाया जाएगा। जिसको लेकर सुहागिनों के श्रृंगार के लिए बाजार भी सजकर तैयार हो चुका है। निर्जल व्रत रखने वाली महिलाओं के लिए पति डायमंड रिंग, गोल्ड चेन, चांदी की पायल आदि गहनों की बुकिंग करा रहे हैं। साड़ियों के बाजार में महिलाओं की भीड़ देखने को मिल रही है। वाराणसी और गुजरात की सिल्क साड़ियों को इस बार महिलाएं सबसे ज्यादा पसंद कर रही हैं। इस त्योहार के लिए साड़ी व श्रृंगार के अन्य सामान समेत सराफा दुकानों पर कतार लग रही। करवा-चौथ पूजन के लिए खास माने जाने वाले मिट्टी के करवे बिकते रहे। इसके साथ ही मिठाई की दुकानें भी सजाई गई हैं। करवा चौथ महिलाओं के लिए खास होता है। महिलाएं निर्जला उपवास रखेंगी। इसमें जितना महत्व व्रत के विधि-विधान का है, उतना ही सजने-संवरने का भी माना जाता है। ऐसे में सोलह श्रृंगार के लिए महिलाओं ने खरीदारी की। महंगाई के बावजूद जमकर की खरीदारी महंगाई के बावजूद महिलाओं ने खूब खरीदारी की। मिट्टी के करवे, चूरा, गट्टा, खील, लइया और खिलौनों की खूब बिक्री हुई। इस साल मिट्टी का करवा 25 से 50 रुपए में तो चूरा 70 से 80 रुपए, गट्टा 120 रुपए और लइया 70 से 80 रुपए प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा था। खील 140 रुपए और खिलौने 110 से 120 रुपए प्रति किलो बिक रहे थे। करवाचौथ की पूजा के लिए थाली, लोटा, छलनी के सेट भी बाजार में उपलब्ध थे, जिनकी कीमत 200 से 350 रुपए प्रति सेट थी। गिफ्ट के लिए ऑनलाइन ऑर्डर भी इस साल करवा चौथ पर ऑनलाइन गिफ्ट भी मंगाए जा रहे हैं। दुकानों की अपेक्षा ऑनलाइन ऑर्डर अधिक मिल रहे। पति अपनी पत्नियों को खुश करने के लिए मोबाइल ऑर्डर कर रहे हैं। डिलीवरी की तारीख भी 20 अक्टूबर ही तय की है। मोबाइल दुकानदार ऑनलाइन व्यवस्था का मुकाबला करने के लिए तरह तरह के ऑफर दे रहे हैं।

Oct 20, 2024 - 15:40
 55  501.8k
करवाचौथ: आज खूबसूरती से सजे एक्ट्रेक्टिव महिलाएं, देखें तैयारी। स्‍पेशल रिपोर्ट भरपूर छायेगी जब बाजार की रौनक इंडिया टुडे।
यूपी के फतेहपुर जिले में सुहागिनों का प्रमुख पर्व करवाचौथ आज मनाया जाएगा। जिसको लेकर सुहागिनों के श्रृंगार के लिए बाजार भी सजकर तैयार हो चुका है। निर्जल व्रत रखने वाली महिलाओं के लिए पति डायमंड रिंग, गोल्ड चेन, चांदी की पायल आदि गहनों की बुकिंग करा रहे हैं। साड़ियों के बाजार में महिलाओं की भीड़ देखने को मिल रही है। वाराणसी और गुजरात की सिल्क साड़ियों को इस बार महिलाएं सबसे ज्यादा पसंद कर रही हैं। इस त्योहार के लिए साड़ी व श्रृंगार के अन्य सामान समेत सराफा दुकानों पर कतार लग रही। करवा-चौथ पूजन के लिए खास माने जाने वाले मिट्टी के करवे बिकते रहे। इसके साथ ही मिठाई की दुकानें भी सजाई गई हैं। करवा चौथ महिलाओं के लिए खास होता है। महिलाएं निर्जला उपवास रखेंगी। इसमें जितना महत्व व्रत के विधि-विधान का है, उतना ही सजने-संवरने का भी माना जाता है। ऐसे में सोलह श्रृंगार के लिए महिलाओं ने खरीदारी की। महंगाई के बावजूद जमकर की खरीदारी महंगाई के बावजूद महिलाओं ने खूब खरीदारी की। मिट्टी के करवे, चूरा, गट्टा, खील, लइया और खिलौनों की खूब बिक्री हुई। इस साल मिट्टी का करवा 25 से 50 रुपए में तो चूरा 70 से 80 रुपए, गट्टा 120 रुपए और लइया 70 से 80 रुपए प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा था। खील 140 रुपए और खिलौने 110 से 120 रुपए प्रति किलो बिक रहे थे। करवाचौथ की पूजा के लिए थाली, लोटा, छलनी के सेट भी बाजार में उपलब्ध थे, जिनकी कीमत 200 से 350 रुपए प्रति सेट थी। गिफ्ट के लिए ऑनलाइन ऑर्डर भी इस साल करवा चौथ पर ऑनलाइन गिफ्ट भी मंगाए जा रहे हैं। दुकानों की अपेक्षा ऑनलाइन ऑर्डर अधिक मिल रहे। पति अपनी पत्नियों को खुश करने के लिए मोबाइल ऑर्डर कर रहे हैं। डिलीवरी की तारीख भी 20 अक्टूबर ही तय की है। मोबाइल दुकानदार ऑनलाइन व्यवस्था का मुकाबला करने के लिए तरह तरह के ऑफर दे रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow