काशी में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का समापन:7 दिन में 15 लाख लोगों ने सुनी कथा, दान से 351 कमरों की धर्मशाला बनेगी; देखें तस्वीरें

शिवमहापुराण कथा सुनने का मौका सौभाग्य वालों को मिलता है। कथा सुनने वालों से भगवान कहते हैं कि तुम जिसकी कथा सुनने बैठे हो, वही तुम्हारे घर की रखवाली करेगा..यह बात गंगापार डोमरी में आयोजित शिवमहापुराण कथा के सातवें और अंतिम दिन सिहोर के कथावाचक पं. प्रदीप मिश्र ने ये बातें कहीं। उन्होंने शिवमहिमा का बखान किया, वहीं विदेश से आए यजमानों का परिचय भी मंच से कराया। कथा के समापन दिवस पर पं. प्रदीप मिश्र के साथ 'खुशी-खुशी कर दो विदा... की धुन पर पंडाल में बैठे भक्त भावविभोर हो गए। दान से बनेगी 351 कमरों की धर्मशाला शिवमहापुराण कथा के अंतिम दिन मंच से घोषणा की गई कि यहां भक्तों के दिये दान से 351 कमरों की धर्मशाला और 5-6 बड़े कथा हॉल बनाए जाएंगे। धर्मशाला के कमरों में धाम में आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था होगी। इसी राशि से गौशाला और अस्पताल को उच्चीकृत कर गरीबों की सहायता की जाएगी। आइए अब कथा की तस्वीर को देखते हैं..

Nov 27, 2024 - 07:05
 0  6.7k
काशी में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का समापन:7 दिन में 15 लाख लोगों ने सुनी कथा, दान से 351 कमरों की धर्मशाला बनेगी; देखें तस्वीरें
शिवमहापुराण कथा सुनने का मौका सौभाग्य वालों को मिलता है। कथा सुनने वालों से भगवान कहते हैं कि तुम जिसकी कथा सुनने बैठे हो, वही तुम्हारे घर की रखवाली करेगा..यह बात गंगापार डोमरी में आयोजित शिवमहापुराण कथा के सातवें और अंतिम दिन सिहोर के कथावाचक पं. प्रदीप मिश्र ने ये बातें कहीं। उन्होंने शिवमहिमा का बखान किया, वहीं विदेश से आए यजमानों का परिचय भी मंच से कराया। कथा के समापन दिवस पर पं. प्रदीप मिश्र के साथ 'खुशी-खुशी कर दो विदा... की धुन पर पंडाल में बैठे भक्त भावविभोर हो गए। दान से बनेगी 351 कमरों की धर्मशाला शिवमहापुराण कथा के अंतिम दिन मंच से घोषणा की गई कि यहां भक्तों के दिये दान से 351 कमरों की धर्मशाला और 5-6 बड़े कथा हॉल बनाए जाएंगे। धर्मशाला के कमरों में धाम में आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था होगी। इसी राशि से गौशाला और अस्पताल को उच्चीकृत कर गरीबों की सहायता की जाएगी। आइए अब कथा की तस्वीर को देखते हैं..

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow