गाजियाबाद की लापता बच्ची बागपत में मिली:मदरसे में पढ़ने गई थी फातिमा, चली गई 6 किमी दूर
गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र से संदिग्ध परिस्थिति में लापता हुई 4 वर्षीय फातिमा बागपत के भागौट गांव के पास सड़क किनारे रोती मिली। सिंगोली तागा गांव के धर्मेंद्र ने उसे देखा और उसकी मदद की। बच्ची रोते हुए कुछ भी नहीं बता पा रही थी, जिसके बाद धर्मेंद्र ने पुलिस को इसकी सूचना दी। 6 किलोमीटर दूर कैसे पहुंची बच्ची? लोनी के रॉयल सिटी निवासी शाहिद की बेटी फातिमा घर के पास मदरसे पढ़ने गई थी, लेकिन किसी तरह रास्ता भटककर लगभग 6 किलोमीटर दूर भागौट गांव पहुंच गई। बच्ची को रोते देख चिरोडी की तरफ से आ रहे धर्मेंद्र ने उससे नाम पूछा तो वह उससे लिपटकर रोने लगी। फातिमा ने सिर्फ अपना नाम, पिता का नाम और आठ अंकों तक मोबाइल नंबर बताया। धर्मेंद्र ने सूझबूझ से बच्ची को मिलाया परिजनों से धर्मेंद्र बच्ची को धोली प्याऊ चौकी ले गया, जहां भी बच्ची रोने लगी। फिर धर्मेंद्र उसे अपने घर सिंगोली लेकर आया, उसे खाना खिलाया और दोबारा पूछने पर बच्ची ने पूरा मोबाइल नंबर बताया। इसके बाद धर्मेंद्र ने शाहिद को सूचना दी, जो तुरंत सिंगोली पहुंचे और फातिमा को अपने साथ ले गए। ग्रामीणों ने धर्मेंद्र की प्रशंसा की फातिमा के परिजन और ग्रामीणों ने धर्मेंद्र की सराहना की। धर्मेंद्र ने सभी से बच्चों को घर का पता और मोबाइल नंबर याद कराने की अपील की, जिससे ऐसी परिस्थिति में वे जल्द ही अपने परिजनों से मिल सकें। थाना चांदीनगर के प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि बच्ची को सुरक्षित उसके परिवार को सौंप दिया गया है।
What's Your Reaction?