पाकिस्तान में PM आवास के करीब पहुंचे इमरान समर्थक:गोलियों का जवाब पत्थरबाजी से दे रहे, सेना तैनात; अमेरिका बोला- सरकार मानवाधिकार का सम्मान करे
पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर रविवार को शुरू हुआ प्रदर्शन हिंसक हो गया है। पाकिस्तानी वेबसाइट द डॉन के मुताबिक इमरान खान के सैकड़ों समर्थक इस्लामाबाद में डी चौक में घुस गए हैं। पुलिस उन्हें रोकने के लिए आंसू गैस के गोले दागे हैं। इसके जवाब में प्रदर्शनकारी पुलिस और सेना पर पत्थर फेंक रहे हैं। डी चौक इस्लामाबाद का सबसे हाईप्रोफाइल इलाका है। राष्ट्रपति भवन, PM ऑफिस, संसद भवन और सुप्रीम कोर्ट इसी इलाके में हैं। इस इलाके में प्रदर्शनकारियों को घुसने से रोकने के लिए सुरक्षा और तेज कर दी गई है। मीडियाकर्मियों को इस इलाके से दूर रहने का आदेश दिया गया है। इससे पहले सेना ने शिपिंग कंटेनर रखकर राजधानी पहुंचने वाले हाईवे को ब्लॉक कर दिया था, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने लिफ्टिंग मशीन और कई भारी मशीनों की मदद से बैरिकेड्स तोड़ दिए। प्रदर्शनकारियों ने श्रीनगर हाईवे पर सुरक्षाबलों पर गाड़ियां चढ़ा दीं, जिसमें कुचलकर 4 सैनिक और 2 पुलिसकर्मी मारे गए। रिपोर्ट के मुताबिक, हिंसा में अब तक 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो चुके हैं। ज्यादातर की हालत गंभीर है। हिंसा से निपटने के लिए राजधानी इस्लामाबाद में आर्टिकल 245 लागू कर दिया गया है। प्रदर्शनकारियों को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया गया है। पाकिस्तानी सेना को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए किसी भी इलाके में कर्फ्यू लगाने का अधिकार दे दिया गया है। इस बीच अमेरिका ने पाकिस्तान सरकार से मानवाधिकार का पालन करने की अपील की है। 4 तस्वीरों में इस्लामाबाद में हो रहा प्रदर्शन देखें...
What's Your Reaction?