प्रयागराज में अगवा किशोरी तीन दिन बाद बरामद:23 नवंबर को रिश्तेदार बहला-फुसलाकर भगा ले गया था, पुलिस ने किया गिरफ्तार
प्रयागराज के अन्ना नगर की नैनी कोतवाली अंतर्गत मंगलवार को नैनी पुलिस ने आरटीओ कार्यालय के दक्षिणी गेट रेलवे लाइन के पास से अपहरण के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से अगवा की गई किशोरी बरामद कर ली गई है। आरोपी युवक किशोरी का दूर का रिश्तेदार बताया जा रहा है। नैनी इंस्पेक्टर वैभव सिंह के मुताबिक यमुनानगर के बारा थाना क्षेत्र के बारा खास का रहने वाला अंशु भारतीय पुत्र मुकुंदी लाल भारतीय करीबी 21 वर्ष का है। वह मेहनत मजदूरी करता है। 23 नवंबर को नैनी क्षेत्र की एक महिला ने अंशु भारतीय के खिलाफ एप्लीकेशन दिया था। इसमें उसने बताया था कि उसकी नाबालिक बेटी को अंशु भारतीय बहला फुसलाकर अगवा कर ले गया है। उसे शक है कि कहीं उसकी बेटी के साथ कोई अनहोनी ना हो जाए। उसकी तहरीर पर पुलिस ने अपहरण और पाक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की थी। एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही आरोपी की तलाश की जा रही थी। आज अंशु भारतीय को नैनी थाना क्षेत्र के आरटीओ कार्यालय के दक्षिणी गेट रेलवे लाइन के पास से मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी निशान देही पर अगवा की गई लड़की को बरामद कर लिया गया। उसे मेडिकल चेकअप के लिए भेजा गया है। आरोपी को लिखा पड़ी के बाद कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी की गिरफ्तारी में सब इंस्पेक्टर विपिन कुमार वर्मा, सब इंस्पेक्टर अनुज वर्मा, महिला दरोगा रिशु यादव और कांस्टेबल गुलशन यादव शामिल थे।
What's Your Reaction?