कानपुर जलकल में कार्यरत महिला से गैंगरेप:अश्लील वीडियो बनाकर रुपए वसूले, ढाई साल बाद यूनियन अध्यक्ष और राजनैतिक पार्टी के जिलाध्यक्ष समेत 8 पर FIR
कानपुर जलकल विभाग में काम करने वाले एक विधवा महिला ने ग्वालटोली थाने में गैंगरेप की एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें जलकल सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष सुनील सुमन और लोकजन शक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष समेत 4 लोगों को नामजद और 4 अज्ञात शामिल हैं। इतना ही नहीं महिला ने अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और 1.50 लाख रुपए वसूलने का भी आरोप लगाया है। ग्वालटोली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मामले में एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। रेप का अश्लील वीडियो बनाकर 1.50 लाख रुपए भी वसूले जलकल में कार्यरत महिला ने बताया कि पति की मृत्यु के बाद वह मृतक आश्रित कोटे से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। पति की मौत के बाद उसके आगे-पीछे पैरवी करने वाला कोई नहीं बचा था। महिला ने सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष सुनील सुमन ने मदद मांगी तो वह बुरी नीयत रखने लगा। कई बार अकेले पाकर जबरदस्ती करने की कोशिश की लेकिन उसने किसी तरह अपनी इज्जत बचाई। आरोप है कि उसने विभाग से लेकर थाने में कई बार शिकायत की लेकिन आरोपियों के रसूख के चलते कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने सुनील की शिकायत ग्वालटोली निवासी रिश्तेदार किशन सिंह से कार्रवाई को लेकर मदद मांगी। आरोप है कि किशन ने मदद का झांसा देते हुए कहा कि आरोपी सुनील के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके जेल भिजवा देगा। होली दहन की रात 17 मार्च 2022 की समय लगभग 8 बजे प्रार्थिनी किशन सिंह के ग्वालटोली मकबरा चौराहा के पास स्थित घर गयी। किशन ने प्रार्थिनी को देखकर कहा कि बैठो टाइपिस्ट को बुलाकर ला रहे और थोड़ी देर बाद किशन, सुनील सुमन और संजय को साथ लेकर कमरे के अन्दर आ गया। इस दौरान सुनील ने प्रार्थिनी को देखकर गाली देकर कहा तू मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएगी। तुझे ऐसा सबक सिखाएंगे कि जिंदगी भर याद रखेगी। इसके बाद सुनील ने दरवाजा बंद करके दबोच लिया। इसके बाद सुनील, संजय और किशन सिंह ने रेप किया। इतना ही नहीं अश्लील वीडियो भी बना लिया। धमकाते हुए कहा कि अगर कहीं शिकायत की तो तेरा अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा। आरोपियों ने अश्लील वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करके करीब 1.50 लाख रुपए भी वसूल लिया। रुपए लेने के लिए सुनील, संजय और महिला मधु आती थीं। थाने में नहीं हुई सुनवाई, कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई FIR मामले की शिकायत थाने पर की लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद महिला ने कोर्ट में एफआईआर दर्ज कराने के लिए याचिका दाखिल की। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मंगलवार को सुनील सुमन, लोकजन शक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष किशन सिंह, संजय और मधु के खिलाफ गैंगरेप, मारपीट, जान से मारने की धमकी देना और रंगदारी समेत अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि मामला ढाई साल पुराना है। कोर्ट के आदेश पर मामले में चारों आरोपियों के खिलाफ ग्वालटोली थाने में गैंगरेप समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले में जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?