10 साल कराया पत्नी का रेप, अब जुर्म कबूला:फ्रांस की कोर्ट में 20 साल सजा की मांग; पीड़िता बोली- माफी का सवाल ही नहीं
फ्रांस में पत्नी को नशीली दवाएं देकर 10 साल तक अनजान पुरुषों से रेप करवाने वाले आरोपी को 20 साल सजा देने की मांग की गई है। आरोपी पति का नाम डोमिनिक पेलिकॉट (71 साल) है। पेलिकॉट ने आरोपों को स्वीकार कर लिया है। इस मामले में 50 अन्य पुरुषों पर भी मुकदमा चल रहा है। सामुहिक दुष्कर्म झेलने वाली गिसेले पेलिकॉट ने कहा इस मामले में माफी का तो सवाल ही नहीं उठता। गिसेले ने कहा- ये घटिया लोग हैं। उन्होंने बलात्कार किया है। जब वे किसी महिला को बिस्तर पर सोते हुए देखते हैं, तो क्या किसी को भी खुद से सवाल पूछने की जरूरत नहीं पड़ती? क्या उनके पास दिमाग नहीं है? दुष्कर्म के समय पीड़िता बेहोश थी सरकारी वकील लॉर चाबॉड ने सोमवार को अदालत को बताया, "आरोपी यह कहकर जिम्मेदारी से बचने की कोशिश कर रहे हैं कि उन्हें लगा था कि गिसेले पेलिकॉट ने सहमति दी थी। तस्वीरों से साफ तौर पर पता चलता है कि गिसेले पेलिकॉट बेहोश थीं और इसलिए वो अपनी सहमति देने में असमर्थ थीं।" फ्रांस 24 की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी और महिला की शादी को 50 साल हो गए हैं। महिला की उम्र 72 साल है। दोनों के 3 बच्चे भी हैं। मामले की सुनवाई को लेकर महिला का कहना था कि वह नहीं चाहती कि इस मामले की बंद दरवाजे के पीछे सुनवाई हो। अपराधी तो यही चाहते थे कि वह छुपी रहें। रेप का वीडियो भी बनाता था आरोपी पुलिस के मुताबिक आरोपी पेलिकॉट एक वेबसाइट के लिए जरिए पुरुषों के संपर्क में आता था और उनको बुलाता था। पत्नी को गहरी नींद में सुलाने के लिए वह खाने-पीने की चीजों में नींद की गोलियां मिला देता था। इसके बाद वह लोगों से रेप कराता था। वह वारदात की वीडियो भी बनाता था। रिपोर्ट के मुताबिक, रेप की वारदात को 2011 से 2020 तक अंजाम दिया गया। महिला के वकील का कहना है कि पत्नी को इतनी अधिक बेहोशी की हालत में रखा जाता था कि उसे इस अपराध के बारे में कभी पता नहीं चल पाया। उसे इससे जुड़ी एक भी घटना याद नहीं है। वकील ने बताया कि जब पुलिस ने 2020 में एक अपराध की जांच के सिलसिले में महिला को बुलाया तब उसे इस चौंकाने वाली कहानी का पता चला। मॉल में चोरी से वीडियो बनाते पकड़ा गया महिला ने बताया कि नशीली दवाइयों की वजह से उसके बाल झड़ने लगे थे और वजन कम हो रहा था। उसकी याददाश्त कम हो रही थी और वे बातें भी भूलने लगी थी। उसके बच्चों और दोस्तों को लगा कि महिला को अल्जाइमर है। दरअसल पुलिस ने आरोपी को सितंबर 2020 में पकड़ा था। वह एक शॉपिंग सेंटर में महिलाओं का छुप कर वीडियो बना रहा था। पुलिस ने उसके कम्प्यूटर की जांच की तो उसे उसकी पत्नी के सैकड़ों वीडियो मिले जिनमें वह बेहोश नजर आ रही थी। वीडियो में अलग-अलग लोग थे। पुलिस को कम्प्यूटर पर एक वेबसाइट पर चैट भी मिली जिसमें वह अजनबियों को अपने घर बुलाता था। पुलिस ने इस वेबसाइट को बंद करा दिया है। आरोपी ने माना है कि वह अपनी पत्नी को ट्रैंक्विलाइजर्स (बेहोश करने वाली दवा) की हाई डोज देता था। ------------------------------------------------------- अंतरराष्ट्रीय मुद्दे से जुड़ी खबरें पड़ने के लिए नीचे क्लिक करें... पाकिस्तान में PM आवास के करीब पहुंचे इमरान समर्थक: कंटनरों पर चढ़े प्रदर्शनकारी, सेना तैनात; अमेरिका बोला- सरकार मानवाधिकारों का सम्मान करे पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर रविवार को शुरू हुआ प्रदर्शन हिंसक हो गया है। पाकिस्तानी वेबसाइट द डॉन के मुताबिक इमरान खान के सैकड़ों समर्थक इस्लामाबाद में डी चौक पर पहुंच गए हैं। पुलिस उन्हें रोकने के लिए आंसू गैस के गोले दाग रही है। इसके जवाब में प्रदर्शनकारी पुलिस और सेना पर पत्थर फेंक रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर... बांग्लादेश में इस्कॉन धर्मगुरु की गिरफ्तारी से भारत नाराज: कहा- अपराधी खुलेआम घूम रहे, हक मांगने वाले जेल में; चिन्मय प्रभु की जमानत याचिका खारिज बांग्लादेश में इस्कॉन के धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर भारत ने नाराजगी जाहिर की है। भारत के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी से हम चिंतित हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर...
What's Your Reaction?