एअर इंडिया फ्लाइट में पेशाब करने का मामला:सुप्रीम कोर्ट बोला- उपद्रवियों से निपटने के लिए सख्त गाइडलाइन बने, केंद्र का जवाब- ऐसा हो चुका है
सुप्रीम कोर्ट ने एअर इंडिया फ्लाइट में 2022 में हुई पेशाब कांड मामले को को लेकर केंद्र और DGCA को गाइडलाइंस बनाने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए रचनात्मक कदम उठाने की जरूरत है। केंद्र का प्रतिनिधित्व कर रहीं सॉलिसिटर जनरल ऐश्वर्या भाटी ने बताया कि DGCA ने नए सर्कुलर जारी कर दिए हैं और गाइडलाइंस अपडेट कर दी गई हैं। हालांकि, याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि DGCA के नियमों में कुछ सुधार की ज़रूरत है। दरअसल, आरोपी शंकर ने 26 नवंबर 2022 को न्यूयॉर्क से दिल्ली जाने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट में नशे में एक महिला पर पेशाब की थी। इस घटना पर एयरलाइन ने कोई एक्शन नहीं लिया। बुजुर्ग महिला ने टाटा ग्रुप के चेयरमैन से शिकायत की, तब जाकर एयरलाइन के अफसर एक्टिव हुए और दिल्ली पुलिस में FIR कराई। 42 दिन बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया। हालांकि, जनवरी 2023 में ही दिल्ली की एक अदालत ने आरोपी शंकर मिश्रा को जमानत दे दी थी। सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई जस्टिस बी.आर. गवई और के.वी. विश्वनाथन की बेंच कर रही है। जस्टिस विश्वनाथन ने अपना अनुभव शेयर किया सुनवाई के दौरान जस्टिस के.वी. विश्वनाथन ने एक फ्लाइट में उनके साथ हुए बुरे अनुभव को शेयर किया। उन्होंने बताया हमारी फ्लाइट में दो यात्री नशे में थे। एक वॉशरूम में जाकर सो गया और दूसरा बाहर उल्टी करता रहा। पूरे 30-35 मिनट तक हंगामा होता रहा और फीमेल क्रू स्थिति को संभाल नहीं सकीं। बाद में एक पैसेंजर ने दरवाजा खोलने में मदद की। महिला की मांग- ऐसी घटनाओं को रोका जाए महिला ने मांग की है कि केंद्र, DGCA और सभी एयरलाइंस SOP तैयार करें, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से निपटा जा सके। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं से यात्री को दोबारा मानसिक आघात न हो, इसका भी ख्याल रखा जाए। आरोपी की यात्रा को 4 महीने के लिए बैन किया गया था एअर इंडिया ने मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनाई थी, जिसने शंकर के इस एयरलाइन की फ्लाइट में ट्रैवल करने पर 4 महीने के लिए बैन लगा दिया था। इसके बाद आरोपी शंकर मिश्रा के वकील अक्षत बाजपेई ने एयरलाइन के इस फैसले पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा था कि उनके मुवक्किल शंकर कमेटी के फैसले से असहमत हैं। हम इसके खिलाफ एक्शन लेंगे। इस मामले में अब तक क्या हुआ? 26 नवंबर 2022: एअर इंडिया की न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट में आरोपी ने बुजुर्ग महिला के ऊपर पेशाब की। इस घटना पर एयरलाइन ने कोई एक्शन नहीं लिया। 28 दिसंबर 2022: एयरलाइन ने दिल्ली पुलिस में FIR कराई। यह कार्रवाई तब हुई जब पीड़ित बुजुर्ग महिला ने टाटा ग्रुप के चेयरमैन से शिकायत की। हालांकि यह सामने नहीं आया कि पीड़ित ने टाटा ग्रुप के चेयरमैन को पत्र लिखा। 4 जनवरी 2023: यह खबर मीडिया और सोशल मीडिया में वायरल हुई। 5 जनवरी 2023: मुंबई में कुर्ला स्थित आरोपी के घर पर दिल्ली पुलिस पहुंची। यहां पुलिस को आरोपी और उसका परिवार नहीं मिला। घर पर काम करने वाली मेड संगीता मिली। उसने बताया कि इस घर में 3 बच्चे एक महिला के साथ रहते हैं। वह परिवार के सदस्यों का नाम नहीं जानती, लेकिन लास्ट नेम मिश्रा है। 6 जनवरी 2023: आरोपी शंकर मिश्रा वेल्स फार्गो एंड कंपनी में काम करता था। कंपनी ने नौकरी से निकाल दिया। कंपनी ने कहा- हम प्रोफेशनल बिहेवियर के हायर स्टैंडर्ड पर काम करते हैं। हमारे कर्मचारी की ऐसी हरकत माफी के काबिल नहीं है। दिल्ली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी किया था और उसके गायब होने की जानकारी वेल्स फार्गो कंपनी के अमेरिका स्थित कानूनी विभाग को भेजी थी। आरोपी को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया। 7 जनवरी 2023: आरोपी शंकर मिश्रा को बेंगलुरु से दिल्ली लाया गया। उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इसी महीने आरोपी को जमानत दे दी गई। आरोपी के पिता ने भी कहा था- बेटा थका हुआ था आरोपी शंकर मिश्रा के पिता श्याम मिश्रा भी बेटे पर लगे आरोपों पर सफाई दी थी। उन्होंने कहा था कि मेरे बेटे पर लगाए गए सभी आरोप फर्जी हैं। पीड़ित ने मुआवजा मांगा था, हमने वो भी दे दिया, फिर पता नहीं क्या हुआ। शायद महिला की मांग कुछ और रही होगी जो पूरी नहीं हो सकी, इसीलिए वह नाराज है। मुमकिन है कि उसे ब्लैकमेल करने के लिए ऐसा किया जा रहा हो। आरोपी के पिता ने कहा था कि शंकर थका हुआ था। वह दो दिनों से सोया नहीं था। फ्लाइट में उसे ड्रिंक दी गई थी, जिसे पीकर वह सो गया। जब वह जागा तो एयरलाइन स्टाफ ने उससे पूछताछ की। मेरा बेटा सभ्य है और ऐसा कुछ नहीं कर सकता। --------------------------------------------------------------------------- फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने के मामले से जुड़ी अन्य खबर भी पढ़ें... अमेरिकी फ्लाइट में नशे में धुत शख्स ने पेशाब किया, आरोपी ने कपड़े भी उतारे, क्रू को इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी नशे में धुत एक यात्री ने बुधवार को अमेरिकन एयरलाइंस की एक फ्लाइट को इमरजेंसी लैंडिग करने के लिए मजबूर कर दिया। यात्री ने फ्लाइट में यात्रियों के सामने अपने कपड़े उतार दिए और गलियारे में ही पेशाब कर दी थी। नील मैक्कार्थी (25) नाम के इस शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। उस पर पब्लिक में अभद्र प्रदर्शन करने के आरोप लगाए गए हैं। ओरेगन के रहने वाले मैक्कार्थी ने माना है कि उसने व्हिस्की की कई बोतलें पी रखी थीं। पूरी खबर पढ़ें ...
What's Your Reaction?