संविधान दिवस पर आईटीआई में निबंध, वाद–विवाद प्रतियोगिता:80 प्रशिक्षार्थियों ने लिया हिस्सा, बाबा साहेब को पुष्पांजलि अर्पित की
पांडु नगर स्थित राजकीय आईटीआई में संविधान दिवस के मौके पर निबंध व वाद–विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 80 प्रशिक्षार्थियों ने भाग लिया, जिसमें विजेता प्रतिभागियों को गणतंत्र दिवस के मौके पर पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान आईटीआई कर्मचारियों व प्रशिक्षार्थियों ने संविधान रक्षा की शपथ ली। मंगलवार को संविधान दिवस के मौके पर आईटीआई परिसर में संविधान रचियता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडर की चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया गया। साथ ही कर्मचारियों व प्रशिक्षार्थियों को संविधान की रक्षा करने की शपथ दिलाई गई। गणतंत्र दिवस पर विजेता होंगे सम्मानित श्रवण कुमार शुक्ला ने बताया कि आयोजन में निबंध प्रतियोगिता में करीब 53 प्रशिक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया, वहीं वाद–विवाद प्रतियोगिता में 27 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रत्येक प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले प्रशिक्षार्थियों को 26 जनवरी को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विवेक कुमार शुक्ला, पवन कुमार, अरविंद कुशवाहा, महाराज बहादुर उत्तम, जितेंद्र कुमार, सुरेंद्र भास्कर, अनीता निगम, रीतेश शुक्ला मौजूद रहे।
What's Your Reaction?