कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान:रामगंगा में श्रद्धालुओं ने लगाई श्रद्धा की डुबकी
कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने का विशेष महत्व होता है। इसीलिए बरेली के रामगंगा स्थित चौबारी पर लाखों श्रद्धालुओं ने श्रद्धा की डुबकी लगाई। सुबह 4 बजे से ही लोग रामगंगा में स्नान ध्यान करने लगे। हर ओर मां गंगा की जयकारे सुनाई देने लगे। सुबह तड़के ही बड़ी संख्या में लोग रामगंगा में स्नान ध्यान करने लगे। बच्चे, बड़े, बुजुर्ग, महिलाए हर कोई गंगा में स्नान करता नजर आया। पुलिस प्रशासन की तरफ से भी किए गए खास इंतजाम रामगंगा पर पुलिस प्रशासन की तरफ से भी खास इंतजाम किए गए है। चौबारी घाट पर गोताखोरों की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम भी बनाए गए है। महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई है। खोया पाया केंद्र भी बनाया गया है। कई वालेंटियर भी तैनात किए गए है। सिविल डिफेंस के लोग भी रामगंगा पर लोगो की सहायता कर रहे है। सादी वर्दी में भी पुलिस तैनात की गई है। पुलिस के आला अधिकारी भी रामगंगा पर मौजूद है। रामगंगा मेले में लगाए गए है बच्चों के लिए आकर्षक झूले रामगंगा पर लगे मेले में बच्चों के लिए आकर्षक झूले लगाए गए है। जिसमें बच्चे मेले का जमकर लुत्फ उठा रहे है। इसके अलावा मेले में खाने पीने की चीजों के स्टॉल भी लगाए गए है। मेले में सिल बटना, मिट्टी के बर्तन, घर की सजावट का सामान की भी जमकर खरीददारी हो रही है। 1925 से लगता आ रहा है मेला रामगंगा का मेला ब्रिटिश शासन से लगता आ रहा है सन 1925 से लगने वाले इस मेले के 99 वर्ष पूरे हो गए हैं। हर वर्ष यह मेला लगाया जाता है और जहां पर बड़ी धूमधाम से लोग मेले का लुत्फ उठाते हैं। रामगंगा में स्नान करने के बाद लोग मेले में जमकर खरीदारी करते हैं। मेले की शुरुआत हवन पूजन के माध्यम से होती है। हर वर्ष जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेले में हवन करके मेले का शुभारंभ करते है। इस मौके पर जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहते है।
What's Your Reaction?