गोरखपुर में मंगेतर को जान से मारने की कोशिश:शॉपिंग के बहाने बुलाया, फिर गला दबाकर ईंट से सिर फोड़ा; मरा समझकर भाग निकला
गोरखपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक युवक अपनी ही मंगेतर को शादी की शॉपिंग कराने के बहाने घर से बाहर ले गया फिर रास्ते में कुलदेवी के दर्शन कराने जंगल में ले गया। वहां उसने गला दबाकर अपनी होने वाली पत्नी को मारने की कोशिश की। ईंट से उसके सिर पर वार कर दिया। सिर पर गंभीर चोट लगते युवती बेहोश हो गई तो उसे मरा समझकर होने वाला पति वहां से भाग निकला। 20 नवंबर को उसका तिलक का कार्यक्रम संपन्न हुआ। 4 दिसंबर को दोनों की शादी होनी थी। करीब दो घटे के बाद जब युवती को होश आया तो वो किसी तरह राहगीरों की मदद से इसकी सूचना अपने घर वालों को दी। गंभीर हालत में से अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। सेना में जवान है आरोपी इसके बाद युवती के परिवार के लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की। गुलरिहा पुलिस ने इस मामले में हत्या की कोशिश और दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज का आरोपी अनूप चौहान को गिफ्तार कर लिया। अनूप गुलरिहा इलाके के पोखरियहवा का ही रहने वाला है। वो सेना का जवान है, वह अभी में राजस्थान में तैनात था। लड़के के मौसा करा रहे थे शादी बताया जा रहा है कि पीड़िता की बड़ी बहन यूपी पुलिस में कांस्टेबल है। जबकि, लड़का सेना में भर्ती होने के बाद राजस्थान में तैनात है। लड़के के मौसा लड़की के घर शादी का प्रस्ताव लेकर पहुंचे थे। लेकिन, सिपाही में भर्ती होने वाली लड़की ने शादी से इन्कार करते हुए बताया कि वह घर की इकलौती कमाने वाली है। उसके पिता की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। ऐसे में अगर वह उसकी छोटी बहन से शादी करना चाहे तो दान दहेज देकर उसके साथ कर सकती है। 4 दिसंबर को होनी थी शादी दरअसल, गोरखनाथ इलाके की महिला ने तहरीर देकर बताया कि बेटी की शादी गुलरिहा इलाके के पोखरियहवा निवासी अनूप से तय हुई थी। 20 नवंबर को उसका तिलक का कार्यक्रम संपन्न हुआ। चार दिसंबर को दोनों की शादी होनी थी। तिलक के दिन दहेज के सात लाख रुपये भी दिए गए थे। 25 नवंबर को शॉपिंग के बहाने ले गया 25 नवंबर को अनूप मंगेतर को कॉल कर शेरवानी और लहंगा मैच कराने के लिए बुलाया। खरीदारी के बहाने अपने साथ ले जाने के बाद उसने टिकरिया जंगल में स्थित अपनी कुलदेवी का दर्शन करने की बात कही। उसकी बातों में आकर बेटी उसके साथ चली गई। टिकरिया जंगल में सुनसान जगह पहुंचते ही अनूप बेटी का गला उसके ही दुपट्टे से कस दिया। विरोध करने पर उसकी पिटाई भी की। मरा समझकर वह वहां से भाग निकला। अस्पताल में चल रहा युवती का इलाज करीब दो घंटे बाद होश आने पर उसने राहगीरों की मदद से अपने घर वालों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे घर वालों ने डायल 112 को सूचना देने के साथ ही एंबुलेंस की मदद से उसे भटहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां, उसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। केस दर्ज करने के बाद आरोपी घटना से इन्कार कर रहा था। पुलिस ने जब मोबाइल का CRD निकलवाया तो आरोपी की पोल खुली।
What's Your Reaction?