ग्रीनपार्क में कूच बिहार ट्रॉफी का पहला दिन:विदर्भा ने बल्लेबाजी का किया फैसला, तुषार सूर्यवंशी शतक के करीब

ग्रीनपार्क स्टेडियम कानपुर में गुरुवार से कूच बिहार ट्रॉफी मुकाबला शुरू हुआ। विदर्भा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। विदर्भा के बल्लेबाजों ने टीम को मजबूत स्थिति तक पहुंचाया। 8 वें ओवर में यूपी के अंकुर शर्मा की गेंद पर बल्लेबाज सर्वेश इखानकर (3) ने भावी शर्मा को कैच देकर पवेलियन लौट गए। दूसरे विकेट के लिए 85 रनों की हुई साझेदारी विदर्भा के बल्लेबाज देवांश ठक्कर और तुषार सूर्यवंशी के बीच 185 गेंदों पर 85 रनों की साझेदारी हुई। 39वें ओवर में किशन कुमार सिंह की गेंद पर देवांश ठक्कर (41) ने भी भावी शर्मा को कैच देकर पवेलियन चलते बने। वहीं, तुषार सूर्यवंशी व श्री चौधरी अभी क्रीज पर ठिके हैं। सूर्यवंशी शतक के करीब पहुंच चुके हैं।

Nov 28, 2024 - 15:20
 0  7.3k
ग्रीनपार्क में कूच बिहार ट्रॉफी का पहला दिन:विदर्भा ने बल्लेबाजी का किया फैसला, तुषार सूर्यवंशी शतक के करीब
ग्रीनपार्क स्टेडियम कानपुर में गुरुवार से कूच बिहार ट्रॉफी मुकाबला शुरू हुआ। विदर्भा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। विदर्भा के बल्लेबाजों ने टीम को मजबूत स्थिति तक पहुंचाया। 8 वें ओवर में यूपी के अंकुर शर्मा की गेंद पर बल्लेबाज सर्वेश इखानकर (3) ने भावी शर्मा को कैच देकर पवेलियन लौट गए। दूसरे विकेट के लिए 85 रनों की हुई साझेदारी विदर्भा के बल्लेबाज देवांश ठक्कर और तुषार सूर्यवंशी के बीच 185 गेंदों पर 85 रनों की साझेदारी हुई। 39वें ओवर में किशन कुमार सिंह की गेंद पर देवांश ठक्कर (41) ने भी भावी शर्मा को कैच देकर पवेलियन चलते बने। वहीं, तुषार सूर्यवंशी व श्री चौधरी अभी क्रीज पर ठिके हैं। सूर्यवंशी शतक के करीब पहुंच चुके हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow